राजोआना,अन्य बंदी सिखों के मामले में केंद्र सरकार तुरंत फैसला ले: धामी
16-Apr-2025 08:21 PM 5160
अमृतसर, 16 अप्रैल (संवाददाता) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अंतरिम समिति ने बुधवार को एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बलवंत सिंह राजोआना और जेल में बंद अन्य सिखों के मामले में केंद्र सरकार द्वारा अपनाई जा रही टालमटोल की नीति की कड़ी आलोचना करते हुए इस घटना को अल्पसंख्यक सिखों के साथ अन्याय करार दिया। इस संबंध में एक विशेष प्रस्ताव पारित करके उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया गया कि वह केंद्र सरकार को बलवंत सिंह राजोआना की सजा कम करने के संबंध में तुरंत निर्णय लेने का आदेश दें, ताकि राजोआना, जो 2007 से मौत की सजा काट रहा है, को न्याय मिल सके।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^