राजस्थान से सोनिया, गरासिया एवं राठौड़ निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए
20-Feb-2024 08:01 PM 3692
जयपुर, 20 फरवरी (वार्ता ) कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व मंत्री चुन्नी लाल गरासिया एवं पूर्व विधायक मदन राठौड़ मंगलवार को यहां राजस्थान से राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव- 2024 में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। विधानसभा में राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं राज्यसभा के निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने कांग्रेस की उम्मीदवार सोनिया गांधी तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के उम्मीदवार चुन्नी लाल गरासिया एवं मदन राठौड़ को निर्वाचित घोषित किया। इसके बाद राजस्थान से राज्यसभा की दस सीटों में भाजपा के सांसदों की संख्या बढ़कर चार पहुंच गई जबकि कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों की संख्या छह ही रही। उल्लेखनीय है कि राजस्थान से इस चुनाव में तीन सीटों के लिए गत 14 फरवरी को श्रीमती सोनियां गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी तथा इसके अगले दिन श्री गरासिया और श्री राठौड़ ने भाजपा उम्मीदवार के रुप में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे और चुनाव में इनके अलावा अन्य किसी उम्मीदवार ने अपना पर्चा नहीं भरने एवं मंगलवार को नाम वापस लेने के आखिरी दिन तीनों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया और 27 फरवरी को चुनाव कराने की जरूरत नहीं पड़ी। श्रीमती सोनियां गांधी इससे पहले लोकसभा के एक उपचुनाव सहित छह बार लोकसभा सांसद चुनी गई और वह पहली बार राजस्थान से राज्यसभा के लिए चुनी गई हैं। वह कांग्रेस में सबसे लंबे समय 14 मार्च 1998 से लेकर 16 दिसंबर 2017 तक पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष रही। वह कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के दो महीने बाद ही पार्टी की अध्यक्ष चुनी गई। उन्हें वर्ष 1999 में 13वीं लोकसभा में विपक्ष की नेता भी चुना गया। वह वर्ष 2004 में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की नेता भी चुनी गई लेकिन उन्होंने श्री मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बनने का का मौका दिया। बाद में श्रीमती सोनियां गांधी को संप्रग की अध्यक्ष बनाया गया। भाजपा के श्री गरासिया राज्य सरकार में मंत्री रहे चुके हैं और वह पहली बार राज्यसभा के लिए चुने गए हैं। इसी तरह भाजपा के श्री राठौड़ विधायक रहे चुके हैं और वह भी पहली बार राज्यसभा के लिए चुने गए हैं। गत विधानसभा चुनाव में राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के विधायक चुने जाने के बाद राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने एवं पूर्व प्रधानमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. मनमोहन सिंह और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव का राज्यसभा सदस्य कार्यकाल आगामी तीन अप्रैल को समाप्त हो रहा है। इस कारण राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों पर चुनाव कराया गया। इस चुनाव में उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विधानसभा में श्री गरासिया और श्री राठौड को बधाई एवं शुभकानाएं दी। श्री देवनानी ने श्री गरासिया और श्री राठौड का माला पहनाकर अभिनन्दन किया और उन्हें राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने पर मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल भी मौजूद थे। इससे पहले कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी और मुंह मीठा कराया। इस दौरान राज्य के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने मिठाई खिलाई। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने श्री पटेल को मिठाई खिलाई। श्रीमती सोनियां गांधी के राज्यसभा के लिए चुने जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी के राज्यसभा में निर्वाचन से राजस्थान की आवाज मजबूत होगी एवं विपक्ष को एक नई ऊर्जा मिलेगी। श्री डोटासरा ने भी श्रीमती सोनियां गांधी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा “हमें पूर्ण विश्वास है कि इनके व्यापक संसदीय अनुभव, उत्कृष्ट कार्यकुशलता एवं शालीनता से उच्च सदन गौरवांवित होगा एवं राजस्थान की गरिमा बढ़ेगी एवं प्रदेश की जनता के मुद्दों की आवाज बुलंद होगी। उधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने श्री गरासिया एवं श्री राठौड़ के राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^