राजस्थान में रविवार को कोरोना के 402 मामलों के साथ चार मरीजों की मौत
21-Aug-2022 07:53 PM 4917
जयपुर 21 अगस्त (AGENCY) राजस्थान में रविवार को कोरोना के 402 नये मामलों के साथ इसके चार मरीजों की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में नये मामलों में 159 की वृद्धि दर्ज की गई और जयपुर, भरतपुर, अजमेर एवं करौली मेें जिले में इसके एक-एक मरीज की और मृत्यु हो गई, इससे प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9610 पहुंच गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^