22-Dec-2021 10:18 PM
7047
जयपुर 22 दिसम्बर (AGENCY) राजस्थान सरकार ने राज्य में पाला पड़ने से फसल खराबे पर आठ जिलों में विशेष गिरदावरी कराये जाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बताया कि प्रदेश के चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, करौली, भीलवाड़ा एवं हनुमानगढ़ जिलों में पाला पड़ने की सूचना मिली है। इन जिलों में विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए गए हैं जिससे फसल खराबे की स्थिति में नियमानुसार कृषि आदान अनुदान दिया जा सके।
उल्लेखनीय है कि हाल में सीकर, जयपुर, चुरू सहित कई जिलों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे एवं उसके आस पास पहुंच गया था, जिससे पाला पड़ने पर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। गत 19 दिसंबर को सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे तक पहुंच गया था।...////...