राजस्थान में लोकसभा चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे शुरु
04-Jun-2024 08:48 AM 1598
जयपुर, 04 जून (संवाददाता) राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों के चुनाव तथा बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे शुरु हो गई। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार प्रदेश में 29 स्थानों पर सुबह आठ बजे से लोकसभा की 25 सीटों के चुनाव की मतगणना शुरू हो गई और शुरु में पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गए मतों की गणना प्रारंभ की गई हैं। पोस्टल बैलेट मतों की गिनती 63 कक्षों में 841 टेबलों पर की जा रही है। इसके बाद साढ़े आठ बजे से 235 कक्षों में 2713 टेबलों पर ईवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी और शीघ्र ही परिणामों के रुझान मिलने लगेंग। सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना 4033 राउंड में होगी। सबसे अधिक 206 राउंड राजसमंद और सबसे कम 143 राउंड बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में होंगे। मतों की गिनती विधानसभा क्षेत्रवार होगी और जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के जोधपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 13 राउंड और राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 28 राउंड की मतगणना होगी। श्री गुप्ता ने बताया कि मतगणना के लिए रिटर्निंग अधिकारी, उप निर्वाचन अधिकारी, काउंटिंग सुपरवाईजर, काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग स्टाफ और माइक्रो ऑब्जर्वर सहित 13 हजार से अधिक कार्मिकों की नियुक्ति की गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में 56 मतगणना पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षकों को मतगणना केंद्र में सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी मतगणना स्थलों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी के मद्देनजर सभी राज्य के सभी 29 मतगणना केंद्रों पर कूलिंग की समुचित व्यवस्था और पूरे मतगणना स्थल पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की गई हैं। सभी मतगणना कक्षों में एसी और कूलर लगाए गये हैं । उल्लेखनीय है कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 25, कांग्रेस के 23, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 25, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का एक-एक प्रत्याशी, अन्य कई राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों एवं निर्दलीयों सहित कुल 266 उम्मीदवारों ने चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमाया। प्रथम चरण में 12 लोकसभा क्षेत्रों में 114 एवं दूसरे चरण में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 152 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। मतगणना में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत सहित चार केन्द्रीय मंत्रियों, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह, पूर्व मंत्रियों, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक एवं पूर्व विधायकों सहित 266 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत खुलने वाली है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^