07-Jul-2023 09:58 PM
8796
जयपुर 07 जुलाई (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा लोगों तक पहुंचाने के लिए महंगाई राहत शिविर के बाद अब एक अनूठे अभियान की शुरुआत की हैं जिसके तहत जनता ही सरकारी योजनाओं का प्रचार करेगी।
श्री गहलोत ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वीडियों पोस्ट कर जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट अभियान की शुरुआत की । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य राज्य सरकार की टॉप स्कीमों के बारे में जागरुता फैलाना है। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत शिविरों की दस योजनाओं सहित सभी सरकारी योजनाओं को शामिल करते हुए प्रतिभागी इसमें भाग ले सकता है।
श्री गहलोत ने बताया कि इस वीडियो कांटेस्ट के तहत लोगों को राजस्थार सरकार द्वारा चलाई जा रही उन योजनाओ के बारे में बताना है जिससे आमजन को सबसे ज्यादा फयदा हो रहा है ।
जिसकी उम्र तेरह वर्ष या उससे अधिक है वे इसमें भाग ले सकते है। प्रतिदिन सबसे बेहतरीन वीडियो बनाने वाले 103 लोगों को राजस्थान सरकार पुरस्कार देगी ,जिसमें हर रोज प्रथम पुरस्कार विजेता को एक लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार विजेता को 50 हजार रुपए और तृतीय पुरस्कार विजेता को 25 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जायेगा। इन तीनों के अलावा प्रतिदिन 100 लोगों को एक हजार रुपए की राशि के प्रेरणा परुस्कार भी दिए जायेंगे।
यह वीडियो कांटेस्ट सात जुलाई से छह अगस्त तक चलेगा और इस तरह हजारों लोग वीडियो बनाकर आमजन को सरकारी योजनाओ के बारे में बताकर इनाम जीत सकते है। प्रतिभागी को 30 से 120 सेकंड का वीडिया बनाना है।
श्री गहलोत ने बताया कि कोई भी व्यक्ति एक या एक से ज्यादा योजनाएं चुन सकता है और अपने वीडियो में उन येाजनाओ को विस्तार से समझा सकता है जैसे योजना के द्द्देश्य, उसके लाभ, कौन कौन लाभार्थी हो सकते है, कैसे आवेदन किया जाता है और इस तरह की तमाम जानकारियां अपने वीडियो में साझा कर सकता है। वीडियो बनाने के बाद इसे हैशटैग जनसम्मानजयराजस्थान के साथ कम से कम दो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करना होगा। वीडियो का लिंक जनसम्मानडाटराजस्थानडाट जीओवीडाटइन पर पोस्ट करना होगा।...////...