राजस्थान में चिकित्सकों की हड़ताल समाप्त
04-Apr-2023 11:24 PM 3244
जयपुर 04 अप्रैल (संवाददाता) राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में पिछले पन्द्रह दिन से चली आ रही चिकित्सकों की हड़ताल मंगलवार को समाप्त हो गई । इससे पहले चिकित्सकों और राज्य सरकार के बीच मांगों पर सहमति बन जाने के बाद चिकित्सकों ने हड़ताल समाप्त करने ऐलान कर दिया कि वे बुधवार सुबह से अपना काम शुरु कर देंगे। समझौते के पहले चिकित्सकों ने एक बड़ी रैली भी निकाली। हड़ताल समाप्त होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिकित्सकों को धन्यवाद देते हुए कहा " आज आपने हड़ताल खत्म कर राजस्थान को राइट टू हैल्थ वाला पहला राज्य बनाकर जिस सेवाभाव, उदारता व निष्ठा का परिचय दिया है, वह अभिनंदनीय है। आपका यह सहयोग व समन्वय सामाजिक सुरक्षा में एक नया अध्याय बनेगा।" श्री गहलोत ने कहा "मुझे प्रसन्नता है कि राइट टू हेल्थ पर सरकार व डॉक्टर्स के बीच अंततः सहमति बनी एवं राजस्थान राइट टू हेल्थ लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है। मुझे आशा है कि आगे भी डॉक्टर-पेशेंट रिलेशनशिप पूर्ववत यथावत रहेगी। उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा में राइट टू हैल्थ बिल के पारित होने के बाद निजी चिकित्सक अपनी मांगों एवं इसके विरोध में हड़ताल शुरु कर दी थी। इनके समर्थन में सेवारत चिकित्सकों के साथ रेजिडेंट्स ने भी कार्य बहिष्कार किया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^