27-Apr-2022 11:20 PM
6851
जयपुर 27 अप्रैल (AGENCY) राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 59 नये मामले सामने आए जिससे इसके सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 242 पहुंच गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में नये मामलों में नौ की वृद्धि हुई। नये मामले ज्यादा जयपुर में सामने आ रहे हैं जहां आज सर्वाधिक 46 नये मामले दर्ज किए गए तथा नागौर में चार, अलवर में तीन, अजमेर में दो जबकि बीकानेर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर एवं उदयपुर में एक-एक नया मामला सामने आया जबकि 25 जिलों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया।
नये मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 83 हजार 471 हो गई। प्रदेश में 20 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 12 लाख 73 हजार 677 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 242 पहुंच गई इनमें सर्वाधिक 186 सक्रिय मरीज जयपुर जिले में है जबकि धौलपुर एवं अलवर में 14-14, अजमेर में आठ, उदयपुर पांच, नागौर चार, भीलवाड़ा तीन,
जोधपुर, बीकानेर कोटा मे दो-दो तथा सवाईमाधोपुर एवं गंगानगर में एक-एक सक्रिय मरीज हैं जबकि 21 जिलों कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।
प्रदेश में कोरोना से अब तक 9552 लोगों की मौत हो चुकी हैं। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 96 लाख 63 हजार 708 नमूने लिए गए हैं।...////...