08-Dec-2024 11:22 PM
2510
जयपुर, 08 दिसंबर (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन को एक कार्यक्रम नहीं बल्कि राजस्थान की औद्योगिक समृद्धि की आधारशिला बताते हुए कहा है कि इससे उद्योगों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार मिलेगा और निवेशक प्रगति का हिस्सा बनेंगे।
श्री शर्मा ने रविवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की नेशनल काउंसिल के सदस्यों को इंटरेक्शन के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में मिनरल्स, प्राकृतिक गैस, पर्यटन, शिक्षा, चिकित्सा, ऑटोमोबाईल सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के साथ हमारे ‘विकसित राजस्थान’ के विजन को साकार करते हुए देश और प्रदेश को आगे बढ़ाना है।...////...