राजस्थान के 18 जिला क्रिकेट संघ उनके साथ-बिहाणी
31-May-2025 12:05 AM 3590
जयपुर 30 मई (संवाददाता) राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की एडहॉक कमेटी के कन्वीनर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक जयदीप बिहाणी ने उन पर लगाये गये आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि उनके साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विश्वास और प्रदेश के 18 जिला क्रिकेट संघ हैं। श्री बियाणी ने शुक्रवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर उन पर लगाये गये आरोपों को निराधार बताया और उन्होंने उन पर लगाये गये डेढ़ सौ करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार के आरोप पर कहा कि उन्हें आरसीए में लाया ही भ्रष्टाचार मिटाने के लिए हैं और उन्होंने करीब 300 करोड़ का हिसाब गिनाया। उन्होंने दावा किया कि स्पोर्ट्स एक्ट के अनुसार एडहॉक कमेटी एक तरह से इलेक्टेड कमेटी की तरह काम कर रही है और ऐसे में एडहॉक कमेटी किसी जिला संघ को मान्यता दे सकती है और मान्यता खत्म भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि पाली और बीकानेर जिला संघ से खर्चों का ब्यौरा मांगा गया था लेकिन उन्होंने खर्चों का ब्योरा नहीं दिया। इसके बाद दोनों जिला संघों की मान्यता रद्द कर दी गई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^