‘राजनीतिक भूमि खो चुके केजरीवाल चुनाव आयोग को कर रहे बदनाम’
13-Jan-2025 10:19 PM 5750
नयी दिल्ली 13 जनवरी (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला और कहा कि दिल्ली में राजनीतिक भूमि पूरी तरह खो चुके अराजक श्री केजरीवाल अब चुनाव आयोग तथा चुनावी व्यवस्था को बदनाम करने में लग गये हैं। श्री सचदेवा ने कहा,“बड़े- बड़े आरोप-प्रत्यारोप लगाने वाले श्री केजरीवाल से मेरा एक सीधा सवाल है कि श्री अवध ओझा ने दो दिसम्बर को आप की सदस्यता ली, उसी दिन से उनका चुनाव लड़ना तय था, तो वह वोट स्थानांतरित करवाने के लिए प्रक्रिया के अंतिम दिन छह जनवरी तक क्यों सोते रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^