राजनीति करने वाले नहीं चाहते यूक्रेन से बच्चों की सुरक्षित वापसी: योगी
06-Mar-2022 10:14 PM 8060
लखनऊ, 06 मार्च (AGENCY) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युद्ध की विभीषिका का सामना कर रहे यूक्रेन में फंसे एक एक भारतीय की सुरक्षित स्वदेश वापसी के हरसंभव प्रयास किये जा रहे है मगर कुछ लोग से ऐसे कठिन समय में भी गंदी राजनीति से बाज नहीं आ रहे है और वे नहीं चाहते कि बच्चों की सकुशल वापसी हो। श्री योगी ने रविवार सुबह अपने सरकारी आवास पांच कालीदास मार्ग पर यूक्रेन से लौटे छात्र छात्राओं से मुलाकात की। बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि छह हजार किमी दूर परदेस में युद्ध के बीच अपने लोगों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार जैसा प्रयास कर रही है, उसने दूसरे देशों के साथी छात्रों को भी मोदी सरकार का कायल बना दिया है। रोमानिया और हंगरी बॉर्डर तो केवल भारतीयों के लिए खुल रहे हैं। वहां यह समझ आया कि ‘मोदी है तो मुमकिन है।’ मुख्यमंत्री योगी ने ‘ऑपरेशन गंगा’ की सफलता को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से उत्तर प्रदेश के सभी बच्चों को सुरक्षित वापस लाया जाएगा। उन्होंने कहा “ ऐसे समय में जबकि हमारे बच्चों की सकुशल वापसी पूरे देश की शीर्ष प्राथमिकता है, तब भी कुछ लोग गन्दी राजनीति से बाज नहीं आ रहे। यह लोग नहीं चाहते कि हमारे बच्चों की सुरक्षित वापसी हो।” सीएम ने अभिभावकों को ऐसे लोगों से सावधान रहते हुए धैर्य बनाये रखने की अपील भी की है। युद्धग्रस्त क्षेत्र से लौटे बच्चों नेबताया कि बॉर्डर पार करते समय अन्य देश के बच्चे भी साथ थे। जब उन्हें पता चला कि भारत सरकार ने हमारी वापसी के लिए पूरा इंतज़ाम किया है, हमें कोई खर्च नहीं करना होगा तो विदेशी छात्रों ने कहा कि गर्व करो कि तुम उस देश के हो जहां की सरकार तुम्हारे बारे में इतना सोचती है। तब हमें लगा की देश में सशक्त सरकार कितनी जरूरी है। बच्चों ने युद्ध शुरू होने से पूर्व भारतीय दूतावास से जारी एडवाइजरी, बंकर में बिताए दिन के हालात की चर्चा करते हुए घर लौटने तक का पूरा वृत्तांत सुनाया। छात्रों ने बताया कि एक ओर उनसे केंद्र सरकार के मंत्री, अधिकारी, दूतावास के अधिकारी सम्पर्क में थे, तो यहां यूपी में घर पर लेखपाल से लेकर जिलाधिकारी तक माता-पिता से लगातार संवाद में थे। ऐसे में मानसिक साहस भी बढ़ा। बच्चों ने दिल्ली में उत्तर प्रदेश भवन में रुकने और फिर घर तक सरकारी वाहन से पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी जताया। इस मौके पर श्री योगी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व का कमाल है कि हंगरी, पोलैंड और रोमानिया सहित विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों से घनिष्ठ संबंध हैं। विगत दिनों अफगानिस्तान संकट हो या आज यूक्रेन का, हर भारतीय की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। संवेदनशील सरकार की यही पहचान कि वह नागरिकों के सुख-दुःख में साथ खड़ी रहती है। अब तक कुल 2397 छात्रों में से 1400 की वापसी हो चुकी है, शेष के लिए भी प्रक्रिया चल रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^