राजकुमार राव- वामिका गब्बी स्टारर 'भूल चूक माफ' की प्राइम वीडियो पर होगी ग्लोबल स्ट्रीमिंग
06-Jun-2025 11:15 AM 7461
मुंबई, 06 जून (संवाददाता) प्राइम वीडियो ने आज अपने नए कॉमेडी ड्रामा 'भूल चूक माफ' की एक्सक्लूसिव ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा की। फिल्म भूल चूक माफ दिनेश विजन द्वारा प्रस्तुत की गयी है, जो अमेजन एमजीएम स्टूडियोज के साथ मिलकर बनी है। 'भूल चूक माफ' मैडॉक फिल्म्स का प्रोडक्शन है, जिसका निर्देशन करण शर्मा ने किया है, जबकि करण शर्मा और हैदर रिज़वी ने इसे लिखा है। राजकुमार राव, वामीका गब्बी, धनश्री वर्मा, संजय मिश्रा और रघुवीर यादव जैसे दमदार कलाकारों से सजी यह फिल्म एक अतरंगी कहानी है, जहां प्यार और ऊपरवाले का हिसाब-किताब एकदम अनोखे अंदाज़ में टकराते हैं। यह फिल्म 06 जून से केवल प्राइम वीडियो पर भारत ही नहीं, बल्कि 240 से ज़्यादा देशों और क्षेत्रों में एक साथ स्ट्रीम होने जा रही है।राजकुमार राव ने कहा, मुझे भूल चुक माफ़ की ओर खींचने वाली सबसे दिलचस्प बात थी रंजन की कहानी की मज़ेदार और उतार चढ़ाव वाली राह। रंजन एक सीधा-सादा आदमी है, जिसके बड़े सपने हैं। लेकिन एक भूला हुआ वादा उसकी ज़िंदगी को पूरी तरह उलट-पुलट कर देता है, और यहीं से शुरू होती है मज़ेदार उथल-पुथल। मेरा किरदार कई परतों वाला है, जिसे निभाना चुनौतीपूर्ण भी था और बहुत संतोषजनक भी। अब तक इस फिल्म को जो प्यार और सराहना मिली है, वो दिल छू लेने वाला है। मुझे खुशी है कि अब ये कहानी प्राइम वीडियो पर दुनियाभर के दर्शक देख पाएंगे।वामीका गब्बी ने कहा,‘भूल चूक माफ़’ पर काम करना मेरे लिए बेहद मजेदार अनुभव रहा।इस फिल्म की कहानी में एक मासूमियत है, जो शुरू से ही मेरा ध्यान खींच गई। ये फिल्म भारतीय रोमांस की पुरानी मिठास को एक नए और ताज़ा अंदाज़ में दिखाती है। थिएटर्स में इसे जबरदस्त प्यार मिला है, और अब जब ‘भूल चूक माफ़’ प्राइम वीडियो पर आ रही है, तो मुझे बेहद खुशी है कि ये जादुई कहानी अब दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचेगी, जिसमें प्यार, विश्वास और प्रायश्चित की खूबसूरत झलक है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^