राजधानी जयपुर में मूसलाधार बारिश
02-Jul-2025 11:10 PM 3771
जयपुर 02 जुलाई (संवाददाता) राजस्थान में मानसून की अच्छी बरसात का दौर जारी है और बुधवार को राजधानी जयपुर में मूसलाधार बारिश हुई जिससे सड़कों पर पानी ही पानी नजर आया, जिससे जाम लगने से यातायात भी प्रभावित हुआ। जयपुर में अपराह्न करीब चार बजे मेघगर्जन के साथ जोरदार बरसात हुई जिससे निचले इलाकों एवं कई चौराहों पर पानी जमा हो गया जिससे सड़क पर जाम लग गया और लोगों को घर लौटते समय परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी तरह जयपुर के जमवारामगढ़ सहित कई स्थानों पर अच्छी बरसात हुई। राज्य में मानसून की अच्छी वर्षा का दौर जारी रहने से जयपुर जिले के अलावा भी कई स्थानों पर अच्छी बरसात हुई हैं। मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में राजस्थान के अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ भारी से अतिभारी मध्यम बारिश दर्ज की गई। इनमें झालावाड़ जिले के खानपुर में सर्वाधिक 199 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसी तरह अजमेर जिले में एक स्थान पर 180, झालावाड़ के असनावर में 178, टोंक के मालपुरा में 147, भीलवाड़ा के हुड़दा में 140, कोटा के रामगंजमंडी में 139, चित्तौड़गढ़ में करीब 130, अजमेर के भैसरोडगढ़ में 128, अजमेर के भिनाय में 110, मसूदा में 100, झालावाड़ के झालरापाटन में 100 एवं करौली के मंडरायल में 90 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। इसी तरह प्रदेश के अन्य कई स्थानों पर अच्छी बरसात हुई। अच्छी बरसात के कारण अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई और जिससे लू एवं प्रचंड गर्मी में राहत महसूस की जाने लगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^