राहुल ने सरदार पटेल को जयंती पर किया नमन
31-Oct-2024 01:18 PM 7991
नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (संवाददाता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने देश के पहले उपप्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें आज नमन किया। श्री गांधी ने कहा "देश को एकता और अखंडता के सूत्र में बांधने वाले 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। भारत जोड़ने और देश में प्रेम एवं भाईचारा स्थापित करने वाले उनके पदचिह्न सदैव हमारा मार्गदर्शन करतें हैं।" कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा "सरदार पटेल ने संघियों को लगाम में रखा तो आज तमाम संघी भी इस आजीवन कांग्रेसी के आगे नतमस्तक होने पर मजबूर हो गए। कुछ साल पहले यही संघी सरदार साहब के विरुद्ध पुस्तकें छापते और बांटते थे। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें प्रणाम" कांग्रेस पार्टी ने भी अपने आधिकारिक पेज पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर कहा "महान स्वतंत्रता सेनानी, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। देश की एकता एवं अखंडता के सूत्रधार 'लौह पुरुष' सरदार पटेल, हम सभी देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^