राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 19 और 20 दिसंबर को अलवर में रहेगी
08-Nov-2022 05:48 PM 5904
अलवर 08 नवम्बर (संवाददाता) कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 19 और 20 दिसंबर को अलवर में रहेगी। भारत जोड़ो यात्रा का दिसम्बर माह में राजस्थान आगमन पर अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मालाखेड़ा में राज्य स्तरीय सभा के लिये जगह चिन्हित करने के लिये आज मौका मुआवना किया। श्री गांधी की यह यात्रा 19 दिसंबर को दौसा जिले से टहला के रास्ते अलवर में प्रवेश करेगी। जानकारी के अनुसार राहुल गांधी की यात्रा का जिम्मा संभाल रहे उनके निजी सचिव सुशांत शर्मा राजस्थान सरकार के मंत्री और इस यात्रा के राजस्थान संयोजक गोविंद राम मेघवाल, मंत्री टीका राम जूली सहित एक टीम ने आज राहुल गांधी की यात्रा के दौरान किए जाने वाले रात्रि प्रवास को लेकर मालाखेड़ा, राजगढ़ के सुरेर और रामगढ़ का दौरा किया। यह यात्रा दोसा से टहला के रास्ते अलवर में प्रवेश करेगी जिसमें मालाखेड़ा में एक बड़ी सभा होगी। इसके बाद यह यात्रा रामगढ़, नौगावा के रास्ते हरियाणा में प्रवेश करेगी। आज आई टीम ने तैयारियों का एक रोडमैप तैयार किया, जिसको लेकर राहुल गांधी सहित उनके साथ आने वाले राष्ट्रीय नेता, राजस्थान सरकार के मंत्री, पदाधिकारी का रात्रि विश्राम कहां होगा उस जगह को भी चिन्हित करने का प्रयास किया गया। रोडमेप पर मंथन होकर व्यवस्थाओं एवं कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसी माह में रात्रि प्रवास की जगह निर्धारित कर दी जाएगी। चार दिसंबर को मध्य प्रदेश से कोटा झालावाड़ के रास्ते यह यात्रा राजस्थान में प्रवेश करेगी। टीम में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली सहित राहुल गांधी जी के निजी सचिव सुशांत सिंह, धर्मेन्द्र राठौड़, मंत्री एवं यात्रा के प्रदेश संयोजक गोविंदराम मेघवाल, मेवात बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खांन, विधायक जोहरीलाल मीणा, कांग्रेस अध्यक्ष योगेश मिश्रा, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर सहित कांग्रेसजन मौजूद रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^