राहुल और जडेजा चोट के कारण दूसरे टेस्ट से हुए बाहर
29-Jan-2024 09:16 PM 6866
हैदराबाद 29 जनवरी (संवाददाता) रवींद्र जडेजा और केएल राहुल चोट के कारण इंग्लैंड के साथ दो फरवरी को विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। जडेजा को पहले टेस्ट के चौथे दिन हैमस्ट्रिंग में खिंचाव हुआ था, वहीं राहुल के दाहिने जांघ में दर्द की शिकायत की है। चयनकर्ताओं ने जडेजा और राहुल के स्थान पर सौरभ कुमार, सरफराज खान और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी है। भारतीय टीम पहले ही पहला टेस्ट हारकर सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। जाडेजा, राहुल और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना यह टीम और भी कमज़ोर दिखेगी। कोहली ने पहले ही व्यक्तिगत कारणों से पहले दो टेस्ट से स्वयं को को अनुपलब्ध कर लिया था। राहुल की अनुपस्थिति में रजत पाटीदार टेस्ट में पर्दापण कर सकते हैं। उन्हें विराट कोहली की जगह पर टीम में शामिल किया गया था। वहीं जाडेजा की जगह कुलदीप यादव टीम में आ सकते हैं। जडेजा की ऑलराउंड क्षमताओं के कारण सुंदर भी जगह मिल सकती है। सुंदर ने चार टेस्ट मैचों में तीन अर्धशतकों के साथ 66 की औसत से रन बनाए हैं, और उनके नाम 50 की औसत से सिर्फ छह विकेट हैं। वहीं कुलदीप के नाम आठ टेस्ट में 21.55 की औसत से 34 विकेट हैं। उन्हें चटगांव में अपने आखिरी टेस्ट में आठ विकेट लेने पर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया था। उल्लेखनीय है कि जडेजा भारत की पहली पारी में 87 रन बनाये थे वहीं दूसरी पारी के दौरान रनआउट हुए थे। उन्होंने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में दो विकेट लिए थे। राहुल ने भी पहली पारी में 86 रन बनाए थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^