प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'लव अगेन' का ट्रेलर रिलीज
15-Feb-2023 07:25 PM 2524
नयी दिल्ली, 15 फरवरी (संवाददाता) वैश्विक रूप से प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्म 'लव अगेन' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए तैयार है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसने प्रियंका के प्रशंसकों और इंटरनेट को पहले से ही उत्साहित कर रखा है क्योंकि वह लंबे समय के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। प्रियंका न केवल बॉलीवुड की बल्कि हॉलीवुड के भी सबसे पसंदीदा कलाकारों में से एक हैं। 'लव अगेन' एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें उनके अभिनय का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। हॉलीवुड में एशिया की सबसे बड़ी स्टार के रूप में अपनी जगह बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के लिए लिखा, “हमने इस फिल्म को कठिन समय में बनाया है क्योंकि अधिकांश लोग अपने प्रियजनों से दूर थे, लेकिन सेट का प्रत्येक दिन हमारे लिए विशेष था, खास कर अतुलनीय सेलीने डियोन और मेरे अद्भुत सह-कलाकार सैम ह्यूगन, रसेल टोवे, सोफिया बार्कले के साथ।” यह फिल्म मीरा रे की कहानी है, जिसे प्रियंका ने निभाया है, जिसके मंगेतर का निधन हो जाता है और वह इस सदमे से निकलने की कोशिश में अपने मंगेतर के पुराने फोन नंबर पर लगातार रोमांटिक मैसेज भेजती रहती है, यह जाने बिना कि वह नंबर रॉब बर्न्स को मिल चुका है। रॉब बर्न्स का किरदार सैम हेगन द्वारा अभिनीत है। पत्रकार रॉब मीरा के मैसेज की ईमानदारी से प्रभावित होता है और मीरा से व्यक्तिगत रूप से मिलने और उसका दिल जीतने के लिए मेगास्टार सेलिन डियोन की मदद लेता है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, सैम हेगन और सेलिन डायोन मुख्य भूमिका में हैं, इसमें डायोन के कई नए गीत शामिल हैं और इसका निर्देशन जेम्स सी स्ट्रॉस ने किया है। 'लव अगेन' फिल्म को सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज करेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^