प्रिंसिपल ने ‎छात्रा को सार्वजनिक रूप से किया बेइज्जत
06-Aug-2021 05:45 PM 3023
उन्नाव । उत्तर प्रदेश के उन्नाव में ‎प्रिं‎सिपल द्वारा हाईस्कूल की छात्रा की सार्वज‎‎निक बेइज्जत करने बाद मौत हो गई। दरअसल, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस जमा न करने पर बेइज्जत ‎किया गया था। इससे आहत होकर बच्ची रोते-रोते घर पहुंची और बेहोश हो गई। इसके बाद प‎रिजन कुछ समझ पाते बच्ची ने दम तोड़ ‎दिया। छात्रा स्मृति अवस्थी की मौत के बाद अब पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले की सूचना पर पहुंची पु‎लिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के ‎लिये भेज ‎दिया। आरोप है कि स्कूल में फीस जमा न होने पर छात्रा पर दबाव बनाया गया था। इस कारण छात्रा फीस माफी का प्रार्थना पत्र लेकर प्रधानाचार्य सत्येंद्र शुक्ला के पास गई तो उन्होंने इसे स्‍वीकार करने से इनकार कर दिया। साथ ही प्रधानाचार्य ने छात्रा को सार्वजनिक रूप से बेइज्जत करते हुए उसे भगा दिया। इससे आहत छात्रा रोते हुए घर पहुंची और बेहोश हो गई। परिजन कुछ समझ पाते तब तक किशोरी की मौत हो गई। ‎फिलहाल मृतका के पिता ने स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्य के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर कोतवाली में स्कूल के प्रधानाचार्य सत्येंद्र शुक्ला पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। जानकारी के मुता‎बिक, ये मामला उन्नाव शहर कोतवाली के आदर्श नगर मोहल्‍ला का है, जहां स्कूल में फीस न जमा होने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा किशोरी पर दबाव बनाया गया। स्कूल के बच्चों के सामने टोकने पर किशोरी आहत हो गयी और घर पहुंचते ही बेहोश हो गयी। जब तक उपचार होता, तब तक उसकी मौत हो गयी। छात्रा के चाचा रमेश अवस्थी ने बताया कि उनकी भतीजी स्मृति अवस्थी एबी नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा 10 की छात्रा थी। कोरोना के कारण उपजी परिस्थितियों के चलते वह तीन माह की फीस जमा नहीं कर पाई थी। इसी सिलसिले में स्‍मृति फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र देने कॉलेज गयी थी, ले‎किन प्रधानाचार्य ने फीस माफी ‎के जगह सार्वजनिक रूप से बेइज्जत करते हुए उसे भगा दिया। इस अपमान से आहत स्‍मृति रोते-रोते घर पहुंची और बेहोश हो गयी। घर में उसे पानी के छींटे डालने और हिलाने पर भी कोई प्रतिकिया न देख उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी (नगर) कृपा शंकर ने बताया कि कोतवाली के अन्तर्गत आदर्श नगर की रहने वाली एक किशोरी जिसकी उम्र लगभग 15 वर्ष है। संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। इस सम्बंध में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। लखनऊ..///..principal-insulted-the-student-in-public-309980
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^