14-Aug-2023 09:28 PM
7167
नयी दिल्ली, 14 अगस्त (संवाददाता) प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी और साई शक्ति ने खेलो इंडिया जूनियर महिला हॉकी लीग के दूसरे दिन सोमवार को अपने-अपने पूल चरण मुकाबलों में विशाल जीत दर्ज की।
दिन के पहले मैच में प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी ने पूल ए में घुम्मनहेरा राइजर अकादमी को 14-0 से हराया। कप्तान कीर्ति (10वां मिनट) ने प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी के लिए स्कोरिंग की शुरुआत की। इसके बाद साक्षी (तीसरा, छठा मिनट) खुशी (आठवां, 12वां, 38वां, 59वां मिनट), दीया (13वां मिनट), सानिया ( 26वां मिनट), एकता (28वां, 32वां मिनट), काजल (35वां मिनट), मनजिंदर (49वां मिनट), और दीक्षा (60वां मिनट) ने टीम की एकतरफा जीत में योगदान दिया।...////...