प्रमुख उद्योगों की उत्पादन वृद्धि-दर मई में 6.3 प्रतिशत
28-Jun-2024 08:44 PM 7770
नयी दिल्ली, 28 जून (संवाददाता) बिजली, कोयला, इस्पात, प्राकृतिक गैस क्षेत्र के उत्पादन में वृद्धि की बदलौत बुनियादी क्षेत्र के आठ मुख्य उद्योगों के उत्पादन में मई में सालाना आधार पर 6.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की शुक्रवार को एक प्रारंभिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी। इन आठ प्रमुख उद्योगों का देश के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में 40.27 प्रतिशत योगदान है। फरवरी 2024 के संशोधित आंकड़ों के अनुसार इन आठ उद्योगों की फरवरी माह की वृद्धि 7.1 प्रतिशत रही। चालू वित्त वर्ष में पहले दो महीनों के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-मई इन उद्योगों के उत्पादन में एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। मई माह में सीमेंट के उत्पादन में सालाना आधार पर 0.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी, जबकि कोयला उत्पादन 10.2 प्रतिशत बढ़ा। आलोच्य माह में कच्चे तेल का उत्पादन एक साल पहले की तुलना में 1.1 प्रतिशत कम रहा। मई में बिजली उत्पादन 12.8 प्रतिशत बढ़ा लेकिन उर्वरक उत्पादन में 1.7 प्रतिशत की गिरावट रही। प्राकृतिक गैस का उत्पादन मई, 2023 के मुकाबले मई 2024 में 7.5 प्रतिशत ऊंचा रहा और इसी माह में पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पाद में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसके अलावा इस्पात उत्पादन में मई, 2024 में 7.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^