प्रह्लाद पटेल ने आईजीएनसीए के 36 वें स्थापना दिवस का किया शुभारम्भ
19-Mar-2023 09:41 PM 5505
नयी दिल्ली, 19 मार्च (संवाददाता) जलशक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने रिववार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) के 36वें स्थापना दिवस का शुभारम्भ किया। यहाँ आज से 24 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरूआत फोटोग्राफ प्रदर्शनी चित्रांजलि से हुई। जिसके बाद, देश की पहली महिला बैंड‘जानकी रमण बैंड’ की महिला कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। उन्होंने शुरूआत ‘मां नर्मदा’ की स्तुति से की और समापन देशभक्ति गीत ‘शहीदों की मजारों पर लगेंगे हर बरस मेले’ से किया। यह लंबे समय तक याद रखा जाने वाली प्रस्तुति थी। इस अवसर पर एक आईजीएनसीए द्वारा आयोजित कॉफी टेबल बुक और कैलेंडर का लोकार्पण भी श्री पटेल, आईजीएनसीए के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी और अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया। चित्रांजलि का आयोजन देश के प्रख्यात फोटो पत्रकार श्री महेंद्र चौधरी की स्मृति में पिछले 24 वर्षों से हो रहा है। इस बार चित्रांजलि की थीम ‘भारत के पर्व’ है। इसमें देश के विभिन्न हिस्सों और विदेशों से लोगों ने ‘हर घर तिरंगा’अभियान के दौरान अपने द्वारा खींचे गए फोटो भेजे थे। भारत के 27 राज्यों, पांच केंद्रशासित प्रदेशों और सात देशों से कुल 4258 प्रविष्ठियां प्राप्त हुई थीं। इन प्रविष्ठियों में से चुने हुए 150 फोटोग्राफ की प्रदर्शनी आईजीएनसीए के कला दर्शनम् गैलरी में लगाई गई हैं। इनमें तीन सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफ को श्री पटेल ने पुरस्कार प्रदान किया। पहला पुरस्कार (एक लाख रुपये, प्रमाण पत्र, प्रतीक चिह्न) कर्नाटक के मुदबिदरी के जिनेश प्रसाद, दूसरा पुरस्कार नयी दिल्ली के मानवेंदर वशिष्ट लव (पचास हजार रुपये, प्रमाण पत्र, प्रतीक चिह्न) और तीसरा पुरस्कार कोलकाता के बिश्वनाथ बाग (पच्चीस हजार रुपये, प्रमाण पत्र, प्रतीक चिह्न) को मिला। चित्रांजलि के आयोजन में संजीव चौधरी ने अत्यंत महत्त्वपूर्ण निभाई। निर्णायक मंडल में देश के प्रख्यात फोटोग्राफर श्री एच. सतीश, श्री अनिल रसाल सिंह और श्री बी. के. अग्रवाल उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह के पहले दिन के शाम के सत्र में देश के अग्रणी कला संग्राहक एवं संरक्षक पद्मश्री श्री ओम प्रकाश जैन को आईजीएनसीए द्वारा सम्मानित किया गया और उनके जीवन तथा काम पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद जे.एन. कल्चरल सेंटर, मॉस्को की पूर्व निदेशक उषा आर.के. द्वारा अभिकल्पित नृत्य प्रस्तुति ‘दिव्य विवाह’ का मंचन हुआ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^