प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के दोषियों पर होगी कार्रवाई: ठाकुर
08-Jan-2022 06:14 PM 7850
टेकनपुर, 08 जनवरी (AGENCY) केन्द्रीय खेल एवं युवा मामले तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा को लेकर जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध कार्रवाई होगी। केन्द्रीय मंत्री श्री ठाकुर आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर के टेकनुर में बीएसएफ अकादमी में आयोजित कोर्स क्रमांक 13 सहायक कमांडेंट विभागीय की दीक्षांत परेड के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वैसे तो मामला न्यायालय में लंबित है, लेकिन कानून अपनी कार्रवाई करेगा ही दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई भी होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जिस भी राज्य में जाते हैं, वहां के राज्य की पूरी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की सुरक्षा की होती है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जो हुआ देश ने उस पर चिंता जतायी। साथ ही अपने आप में ऐसी घटना को लेकर पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री ने हल्के में लेकर जिस प्रकार की टिप्पणी की और उसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने टिप्पणी और जिस प्रकार की वाणी का प्रयोग देश के प्रधानमंत्री के लिये किया और उनकी पार्टी की मुखिया ने चुप्पी साधे रखी। वह अपने आप में बहुत कुछ कहता है। कई प्रश्र चिन्ह भी खडे करता है। उन्होंने कहा कि सिस्टम अपना काम करेगा। न्यायालय में भी जो हो रहा है उसके चलते न्यायालय के जो आदेश होंगे, उनका भी पालन किया जायेगा। खेलों में ग्वालियर सहित पूरे प्रदेश की कमजोर स्थिति के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में श्री ठाकुर ने कहा कि खेलों में मध्यप्रदेश में पिछले कुछ वर्षों में बहुत कुछ हुआ है। बुनियादी ढांचे को भी तैयार किया गया है। मप्र में सबसे बेहतर इंडोर शूटिंग रेंज को स्थापित किया जा चुका है। इतना ही नहीं कुछ दिन पूर्व ही मप्र के मुख्यमंत्री और खेल मंत्री उनसे मिले थे और उन्होंने कई बुनियादी ढांचे को तैयार करने सहित आधारभूत सुधार के लिये योजनाएं उनके सामने रखी है। कई बुनियादी ढांचों को राज्य सरकार सुदृढ कर रही है। केन्द्र भी समुचित सहायता देंगा। ताकि अलग अलग जगहों पर अलग अलग इन्फ्रास्टक्चर बन सके। बीएसएफ में खेलों का कोटा फिक्स करने के बारे में पूछे सवाल के जवाब में श्री ठाकुर ने कहा कि खेल में कोटा किसी भी प्रकार का नहीं है। खेलों में अपनी काबिलियत पर जो मेडल पदक जीतने की क्षमता रखता है, टीम को जिताने की क्षमता रखता है, वह अपना स्थान बनाता है। जाति, धर्म के आधार पर कोई भी आगे नहीं बढता। सरकार टारगेट लेकर काबिलियत वाले को आगे बढाती है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने तो पोडियम स्कीम की योजनाएं चलाई जिसके कारण एलिट खिलाडियों को देश और विदेश में प्रशिक्षण दिया गया। टोक्यो ओलंपिक, पैरालंपिक में भारत के खिलाडियों ने पहले से कई गुना बेहतर प्रदर्शन कर पदक पाये। वहीं 2024 और 2028 में अच्छा करें, इसके लिये ओलंपिक कमेटी का गठन कर दिया गया है। उनकी बैठकें चल रहीं हैं, खिलाडियों को चयनित किया गया है। उनको प्रशिक्षण की तैयारी की जा रही है। इतना ही नहीं इस वर्ष होने वाले एशियन और कॉमन वेल्थ गेम्स के लिये भी खिलाडी प्रशिक्षण के लिये चले गये हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इसके साथ ही खेलो इंडिया यूथ गेम्स और यूनिवर्सिटी गेम्स की भी शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर दी है। इसमें से भी हजारों खिलाडी निकलकर आयेंगे। वहीं, पूर्व में खेलों इंडिया से कई ने ओलंपिक और अन्य स्पर्धाओं में भी मेडल जीते हैं। वैसे खेल राज्यों का विषय है, फिर भी खेलों इंडिया के तहत हम एक हजार स्माल सेंटर बना रहे हैं, उनमें से 250 की मंजूरी भी हमने दे दी है। बेव पोर्टल और सोशल मीडिया के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसके लिये पहले से ही नियम बने हैं। संपादकों को उस पर अमल करना है। वहीं बेव पोर्टलों को जनसंपर्क विभाग को इन्फोरमेशन देना है। उन्होंने कहा कि कई सोशल साइट और बेव पोर्टलों ने जो पाकिस्तान से समर्थित थे ने प्रोपेगंडा फैलाया उनके विरूद्ध कडी कार्रवाई की गई है। आगे भी ऐसी कोई भी बेवसाइट या अन्य के विरूद्ध भी देश विरोधी प्रोपेगंडा चलाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होने कहा कि देश विरोधी ताकतें प्रोपेगंडा फैला रही हैं, उनके खिलाफ कडी कार्रवाई होगी। कोविड के बारे में श्री ठाकुर ने कहा कि पहले भी हम सभी ने कोविड को रोकने का काम किया है। भारत में 150 करोड लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है, जो कि एक रिकार्ड है। कोविड की रोकथाम करें। उसके निर्देशों का पालन करें। वहीं केन्द्र की तरफ से कोविड से त्रस्त 80 करोड लोगों को निशुल्क राशन दिया गया कई और भी सुविधाएं दी गई। वहीं अर्थव्यवस्था में भी सुधार किया गया आगे भी ऐसे ही अर्थव्यवस्था में सुधार करेंगे। कोविड रोकने राज्यों ने जो कदम उठाये हैं, उनका पालन करना चाहिये।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^