07-Jan-2025 12:45 AM
5532
उदयपुर, 06 जनवरी (संवाददाता) स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक के. के. गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता हमारा नैतिक दायित्व है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा को साकार करने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे।
श्री गुप्ता ने सोमवार को यहां पत्रकारों से कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से स्वच्छता के नवीन आयाम स्थापित करने के लिये कई प्रकार के नवाचार किया जा रहे हैं। प्रशासनिक तंत्र के माध्यम से घर गलियां, गांव, शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिये मानव श्रम के साथ तकनीकी मशीनरी का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा शहर नैसर्गिक और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है वही पर्यटन के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखते हुये विश्व के प्रमुख पर्यटन शहरों में टॉप पर है। हमारी इसी साख को बरकरार रखते हुये सभी को एकजुटता और समन्वित प्रयासों के साथ स्वच्छता बनाए रखने के लिये और प्रभावी कार्य करने की जरूरत है।
उन्होंने बताया कि इसी कडी में उदयपुर नगर निगम और मेवाड़ जनशक्ति दल के तत्वावधान में ..आप और हम एक कदम स्वच्छता की ओर विषय.. आगामी 12 जनवरी को मेवाड गौरव पतिभा सम्मान समारोह का आयोजन यहां सुखाडिया रंगमंच पर किया जायेगा।
मेवाड जन शक्ति दल उदयपुर के संरक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि सम्मान समारोह में चावण्ड स्थित कटवला महादेव के महंत महाराज श्री 1008 स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती के आशीर्वाद और सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्र विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी होंगे। विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश एवं प्रदूषण नियंत्रण नियमन मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी शरद सक्सेना होंगे। मुख्य वक्ता स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक के. के. गुप्ता होंगे।...////...