प्रधानमंत्री की गैरमौजूदगी में मणिपुर पर सर्वदलीय बैठक औचित्यहीन-कांग्रेस
22-Jun-2023 11:58 PM 5936
नयी दिल्ली 22 जून (संवाददाता) कांग्रेस ने कहा है कि मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर केंद्र सरकार का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गैरमौजूदगी में सर्वदलीय बैठक बुलाने का कोई मतलब नहीं है और इससे समस्या का समाधान नहीं निकलेगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की गैरमौजूदगी में हो रही बैठक को लेकर श्री मोदी पर हमला करते हुए कहा 'मणिपुर 50 दिनों से जल रहा है, मगर प्रधानमंत्री मौन रहे। सर्वदलीय बैठक तब बुलाई जब प्रधानमंत्री खुद देश में नहीं हैं। साफ है, प्रधानमंत्री के लिए ये बैठक महत्वपूर्ण नहीं है।' इस बीच कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि 50 दिन से मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री जब विदेश यात्रा पर हैं तो मणिपुर हिंसा को लेकर उन गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक बुलाई जा रही है जिनके हिंसाग्रस्त मणिपुर की तीन दिन की यात्रा का कोई असर नहीं हुआ और हिंसा जारी रही। उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात यह है कि मणिपुर में असंख्य लोग बेघर हुए हैं और कई हिंसा में मारे गए हैं लेकिन प्रधानमंत्री ने इस पर चुप्पी नहीं तोड़ी। अब 24 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है जबकि श्री शाह हिंसा रोकने में पूरी तरह असमर्थ साबित हुए हैं। उनका कहना था कि गृहमंत्री की अध्यक्षता में बैठक बुलाने का कोई औचित्य नहीं है और इससे कोई समाधान नहीं निकलेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^