प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन पर 75 स्थानों पर 'नमो युवा रन' का होगा आयोजन
07-Sep-2025 08:13 PM 3626
नयी दिल्ली, 07 सितंबर (वार्ता ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर को देशभर में 75 स्थानों पर 'नशा मुक्त भारत' के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा 'नमो युवा रन' का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय में इसकी घोषणा की। इस अवसर पर तेजस्वी सूर्या ने बताया कि फिटनेस के प्रतीक के तौर पर पहचाने जाने वाले मॉडल, एक्टर मिलिंद सोमण 'नमो युवा रन' के ब्रांड एंबेसडर होंगे। इस अवसर पर 'नमो युवा रन' की टी शर्ट और एप भी लॉन्च किया गया। श्री सूर्या ने बताया कि भाजयुमो प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 17 सितंबर को भाजयुमो देश के 75 स्थानों पर 'नमो युवा रन' आयोजित कर रही है। जिसमें हर स्थान पर करीब 10,000 युवा के भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक 'नमो युवा रन' में 10 लाख से अधिक युवा भाग लेंगे। जो देश के इतिहास की सर्वाधिक भागीदारी वाली दौड़ होगा। 17 सितंबर को सुबह 7 बजे 75 स्थानों पर 'नशा मुक्त भारत' संकल्प के लिए एक साथ ये दौड़ शुरु होगी। श्री सूर्या ने कहा कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश में नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले 10 साल में 24 लाख किलो से अधिक नशे का सामान जब्त किया गया है। इस अवसर पर श्री मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने 11 साल के कार्यकाल में देश को बहुत कुछ दिया है इसी कड़ी में जीएसटी सुधार देश के लिए उपहार है। उनके नेतृत्व में आज देश तरक्की कर रहा है, देश आगे बढ़ रहा है और नए भारत का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर तक, भाजपा 15 दिनों तक 'सेवा पखवाड़ा' मनाती है। श्री मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि देश आज़ादी के लिए बड़ी संख्या में युवाओं ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 11 साल के कार्यकाल में टैक्स लगातार घटता रहा और देश का बजट दिनों-दिन बढ़ता गया। श्री मंडाविया ने कहा कि आज देश का बजट 51 लाख करोड़ रुपये तक पहुँच गया। उन्होंने सभी लोगों से स्वदेशी और 'नमो युवा रन' से जुड़ने की अपील की। इस अवसर पर 'नमो युवा रन' के ब्रांड एंबेसडर मिलिंद सोमण ने कहा कि वह मोदी जी के फिटनेस के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ मशल्स या बॉडी बना लेना ही फिटनेस नहीं है बल्कि दैनिक जीवन के काम के साथ शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने इस तरह के स्वास्थ्य जागरूकता के कार्यक्रम के लिए लगातार जोर दिया है। श्री सोमण ने कहा कि नशा आज पूरी दुनिया के लिए समस्या बन चुका है इसके लिए सभी देशों को एकजुट होकर प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर श्री सूर्या की अपील पर मिलिंद सोमण ने युवाओं के साथ पुश अप लगाए और फिट रहने का संदेश दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^