25-May-2023 03:40 PM
8915
भोपाल, 25 मई (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी विदेश यात्रा के दौरान जो दुर्लभ सम्मान मिला, वो देश की समूची जनता का सम्मान है।
श्री चौहान ने अपने बयान में कहा कि श्री मोदी को 6 दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान ऑस्ट्रेलिया व पापुआ न्यू गिनी में अद्भुत, अभूतपूर्व और दुर्लभ सम्मान मिला है। यह सम्मान केवल श्री मोदी का नहीं, भारत की 140 करोड़ जनता का सम्मान है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन श्री मोदी को दुनिया का सर्वाधक लोकप्रिय नेता बताते हुए उनका ऑटोग्राफ मांगते हैं। पापुआ न्यू गिनी के राष्ट्रपति प्रोटोकॉल ताेड़ कर श्री मोदी की अगवानी करते हैं और पैर छूकर उनका सम्मान करते हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री श्री मोदी को बॉस बताते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भी अनेक राष्ट्रों ने श्री मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है, अब पापुआ न्यू गिनी और फिजी उन्हें सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित कर कह रहे हैं कि भारत उनकी आवाज बन कर उभर रहा है, ये गर्व का विषय है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब लग रहा है कि भारत माता एक बार फिर विश्व गुरु के पद पर अधिष्ठित हो रही है और दुनिया भारत के प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आगे बढ़ रही है। इस पर हम सभी गर्व महसूस करते हैं।
अपनी छह दिवसीय यात्रा से प्रधानमंत्री श्री मोदी आज ही स्वदेश लौटे हैं। इस अवसर पर उनका देश में भी भव्य स्वागत किया गया।...////...