24-May-2022 09:50 PM
1643
नयी दिल्ली, 24 मई (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मई को हैदराबाद का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की एक विज्ञप्ति के मुताबिक श्री मोदी वहां इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) हैदराबाद के 20 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में शामिल होंगे।
यह कार्यक्रम दोपहर करीब दो बजे होगा वह इस दौरान संस्थान के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।
आईएसबी का उद्घाटन 02 दिसंबर 2001 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। आईएसबी को देश के शीर्ष बिजनेस-स्कूलों में से एक माना जाता है। आईएसबी प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण प्रदान करने के लिए सरकार के कई मंत्रालयों और विभागों के साथ भी सहयोग करता है।
श्री मोदी उसी दिन 26 मई की शाम लगभग 5:45 बजे चेन्नई के जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 31,400 करोड़ रुपये से अधिक की 11 परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे या उनकी आधारशिला रखेंगे।
बयान में कहा गया है कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र सामाजिक, आर्थिक दृष्टि से मजबूत होगा। कई क्षेत्रों में परिवर्तनकारी प्रभाव देखने को मिलेंगे और राज्य के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।...////...