16-Dec-2022 11:02 PM
5487
उदयपुर, 16 दिसम्बर (संवाददाता) सामाजिक संस्था भारतीय जैन संघटना (बीजेएस) राजस्थान द्वारा प्रदेश स्तरीय समारोह में आज 81 श्रेष्ठीजनों को भामाशाह अलंकरण सम्मान से नवाजा गया।
प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि सम्मान समारोह के सम्मानीय अतिथि बीजेएस संस्थापक शांतिलाल मुथ्था, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र लूंकड़ एवं उपमहापौर पारस सिंघवी थे। इस अवसर विशिष्ठ अतिथि के रूप में अध्यक्ष दिगम्बर जैन समाज शांतिलाल वेलावत, आर्ची ग्रुप द लोटस काउंटी के डारेक्टर, हिमांशु चौधरी, महावीर युवा मंच संस्थान के अध्यक्ष विनोद फांदोत, आईआईएफएल गु्रप के रमेश खोखावत, डूंगर खोखावत, प्रियंक जैन, एलबीएस गु्रप ऑफ एज्यूकेशन के प्रणय फत्तावत, आई ग्लोबल शोल्यूशन जयपुर के प्रतीक चौवे व सीए महावीर चपलोत थे।...////...