22-Oct-2021 03:14 PM
3490
जासं। लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के दुबांग स्थित पावर ग्रिड में गुरुवार की रात अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर लाखों रुपये मूल्य के बिजली उपकरण लूट ले गए। इस घटना को दस की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने अंजाम दिया है। लगभग 60 लाख रुपये मूल्य के बिजली उपकरण की लूट की बात सामने आ रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद जोबांग और कुडू थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की है। साथ ही अपराधियों की धर-पकड़ को लेकर छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है।
अपराधियों ने पावर ग्रिड से आइसोलेट पाइप, क्वाइल, कॉपर, पाइप, पीपीआर समेत कई बिजली उपकरणों की लूट कर ली है। इस घटना से पावर ग्रिड के कर्मचारी दहशत में हैं। लोहरदगा शंख मोड़ से लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के लुकईया मोड़ पथ में लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के दुबांग दुकान गांव स्थित पावर ग्रिड में गुरुवार की रात 9:30 बजे से लेकर शुक्रवार की सुबह 3:30 बजे तक अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। पिकअप वाहन से दस की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने स्थानीय गार्ड महेंद्र यादव और रामदास यादव को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया।
Power equipment..///..power-equipment-looted-from-kudu-power-grid-in-jharkhand-324458