26-Jan-2024 10:31 PM
9061
नयी दिल्ली 26 जनवरी (संवाददाता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर भव्य परेड के बाद शाम को राष्ट्रपति भवन में ‘एट होम’ समारोह का आयोजन किया जिसमें अनेक गणमान्य अतिथियों और व्यक्तियों के साथ साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी शामिल हुए।
राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार शाम आयोजित भव्य एट होम समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के अनेक सहयोगी, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष और तीनों सेनाओं के प्रमुखों तथा अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।
अनेक देशों के राजनयिकों , रक्षा अताचियों के साथ परेड का हिस्सा बने पूर्व सैनिकों , पुरस्कार विजेताओं तथा विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट अतिथियों ने भी हिस्सा लिया।
राष्ट्रपति ने एट होम समारोह में पहुंचे श्री मैक्रों का स्वागत किया। उनके साथ कुछ खास मेहमान भी कार्यक्रम में पहुंचे। श्री मैक्रों इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।...////...