फिटनेस का सफर कभी आसान नहीं रहा : श्रेया चौधरी
17-Jan-2025 02:56 PM 6255
मुंबई,17 जानवरी (संवाददाता) अभिनेत्री श्रेया चौधरी ने बताया कि उनके लिए फिटनेस का सफर कभी आसान नहीं रहा है।श्रेया चौधरी इन दिनों वेबसीरीज बंदिश बैंडिट्स को लेकर सुर्खियों में हैं।हाल ही में,श्रेया ने अपनी फिटनेस का श्रेय अपने बचपन के आदर्श, ऋतिक रोशन को दिया था, जिन्होंने उन्हें फिटनेस पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया। श्रेया ने कहा, जब मैंने सोशल मीडिया पर अपने फिटनेस और स्वास्थ्य संघर्ष के बारे में बात की, तो मुझे नहीं पता था कि मुझे इतनी सारी शुभकामनाएं और प्यार मिलेगा। मैंने यह पोस्ट इसलिए की थी, क्योंकि मैं खुद को सशक्त और सुरक्षित महसूस कर रही थी। लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया और प्रोत्साहन ने मुझे कुछ ऐसा साझा करने के लिए प्रेरित किया, जो मैंने कभी खुलकर नहीं कहा। मैं चाहती हूं कि मेरे जैसी स्थिति में जो लोग हैं, उन्हें लगे कि वे आत्मविश्वास और मानसिक शक्ति से किसी भी मुश्किल को पार कर सकते हैं।श्रेया ने कहा,जब मैं 19 साल की थी, मैं बहुत सारी परेशानियों से गुजर रही थी। मैं मानसिक रूप से सही स्थिति में नहीं थी। इस दौरान मेरा वजन काफी बढ़ गया, जिससे मेरे फिटनेस और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा। मैंने शारीरिक गतिविधि बंद कर दी थी, जिससे स्थिति और खराब हो गई। और फिर, उसी उम्र में मुझे स्लिप डिस्क हो गया। मैं हमेशा से महत्वाकांक्षी थी। मैं करियर पर फोकस करने वाली लड़की बनना चाहती थी, लेकिन यह मेरे सपनों को हासिल करने में एक बड़ी बाधा बन गई। यह मेरे लिए एक बड़ा अलार्म था। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि मैंने खुद को इतना नजरअंदाज किया।श्रेया चौधरी ने कहा, एक दिन, बिस्तर पर लेटे हुए, मैंने खुद से कहा कि मुझे खुद का ख्याल रखना होगा। अपने लिए, अपने परिवार के लिए और अपनी महत्वाकांक्षाओं के लिए। मैं अपने सपनों को पूरा करना चाहती थी और मुझे पता था कि मैं चीजों को बदल सकती हूं। मुझे महीनों लगे, लेकिन मैंने अपनी फिटनेस और भलाई पर ध्यान केंद्रित किया। 21 साल की उम्र तक, मेरा शरीर और मन एक नई स्थिति में थे। मैंने धीरे-धीरे 30 किलो वजन घटाया और मुझे स्लिप डिस्क की समस्या भी कभी दोबारा नहीं हुई। इससे मुझे एक नया आत्मविश्वास मिला, और मैंने खुद को और फिट करने पर ध्यान केंद्रित किया।श्रेया ने कहा, आज मैं अपनी फिटनेस के शिखर पर हूं। जो लड़की कभी स्लिप डिस्क से जूझ रही थी, वह अब बॉक्सिंग करती है और घंटों शूटिंग के दौरान खड़ी रह सकती है। खुद का ख्याल रखने से मुझे अभिनेत्री बनने का मौका मिला और अपने सपने को पूरा करने की ताकत मिली। जीवन हमें हमेशा चुनौतियां देता रहेगा, लेकिन हमें उन पर जीत पाकर आगे बढ़ना चाहिए। जीवन एक उपहार है और हमें इसे पूरी तरह जीने की कोशिश करनी चाहिए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^