फिल्म संस्थान के छात्र चिदानंद नाइक की फिल्म को कान्स महोत्सव में पुरस्कार
24-May-2024 09:53 PM 8405
नयी दिल्ली, 24 मई (संवाददाता) भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के छात्र चिदानंद नाइक की बनाई गई फिल्म “सनफ्लॉवर वर द फर्स्ट वन्स टू नो” को फ्रांस में 77वें कान्स फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म के लिए कान्स ला सिनेफ पुरस्कार मिला है। यह जानकारी शुक्रवार को सूचना प्रसारण मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में दी गयी है। विजेता की आधिकारिक घोषणा 23 मई को महोत्सव में की गई जहां छात्र निदेशक चिदानंद नाइक ने पुरस्कार प्राप्त किया। नाइक ने यह फिल्म अपना पाठ्यक्रम पूरा करते हुए बनायी है। फिल्म का निर्देशन चिदानंद एस नाइक ने, फिल्मांकन सूरज ठाकुर ने किया है, संपादन मनोज वी ने और ध्वनि अभिषेक कदम ने दी है। “सनफ्लॉवर वर द फर्स्ट वन्स टू नो” एक बुजुर्ग महिला की कहानी है जो गांव का मुर्गा चुरा लेती है, जिससे समुदाय में अशांति फैल जाती है। मुर्गे को वापस लाने के लिए, एक भविष्यवाणी की जाती है, जिसमें बूढ़ी महिला के परिवार को निर्वासन में भेज दिया जाता है। यह एफटीआईआई फिल्म टीवी विंग के एक साल के कार्यक्रम का निर्माण है जहां विभिन्न विषयों यानी निर्देशन, इलेक्ट्रॉनिक सिनेमैटोग्राफी, संपादन, ध्वनि के चार छात्रों ने साल के अंत में समन्वित अभ्यास के रूप में एक परियोजना के लिए एक साथ काम किया। मंत्रालय ने इसे भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है। एफटीआईआई के विद्यार्थियों की एक और फिल्म 'कैटडॉग' के 73वें कान्स में पुरस्कार जीतने के चार साल बाद मौजूदा मान्यता मिली है। 77वें कान्स फिल्म महोत्सव में विभिन्न श्रेणियों में भारत से कई प्रविष्टियाँ देखी गईं और संस्था के पायल कपाड़िया, मैसम अली, संतोष सिवन, चिदानंद एस नाइक और उनकी टीम जैसे पूर्व विद्यार्थियों को इस साल के कान्स में पहचान मिली। एफटीआईआई के अध्यक्ष आर. माधवन ने फिल्म की पूरी छात्र इकाई को बधाई दी है। 'ला सिनेफ़' उत्सव का एक आधिकारिक खंड है जिसका उद्देश्य नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और दुनिया भर के फिल्म स्कूलों की फिल्मों को मान्यता देना है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^