फिल्म ‘सजनवा कैसे तेजब’ को लेकर उत्साहित हैं अपर्णा मलिक
26-May-2023 06:49 PM 7968
मुंबई, 26 मई (संवाददाता) अभिनेत्री अपर्णा मलिक अपनी आने वाली फिल्म ‘सजनवा कैसे तेजब’ को लेकर उत्साहित हैं।नारायण मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत फिल्म ‘सजनवा कैसे तेजब’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसको लेकर फिल्म की लीड अभिनेत्री अपर्णा मलिक बेहद उत्साहित हैं। यह उनकी पहली भोजपुरी फिल्म होगी। अपर्णा मलिक ने कहा, “ सजनवा कैसे तेजब एक अच्छी कहानी पर बनी फिल्म है। मुझे इसकी कहानी पसंद आई, तो मैं इस फिल्म को करने साउथ से यहां आ गई। वहीं, रितेश पांडेय ने अपर्णा मलिक की तारीफ की और कहा कि उनमें प्रतिभा की कमी बिल्कुल भी नहीं है। किसी दूसरी इंडस्ट्री से आकर यहां काम करना आसान नहीं होता, लेकिन अपर्णा ने भाषा की बाध्यता को कभी अपने काम के आड़े नहीं आने दिया और उन्होंने अपने किरदार व डायलॉग पर खूब काम किए। नतीजा हम दोनों की केमेस्ट्री फिल्म में खुलकर नजर आ रही है। जब आप हमारी फिल्म देखेंगे, तो आपको इसका अंदाजा लग जाएगा। सेट से हमारी कुछ तस्वीरें भी बीते दिनों वायरल हुई थी, जिसे दर्शकों में खूब पसंद किया गया।गौरतलब है कि फिल्म ‘सजनवा कैसे तेजब’ के निर्माता संजय यादव और आशीष कुमार कंठ हैं। निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी हैं। फिल्म में संगीत साजन मिश्रा ने दिया है और शेखर मधुर ने गीत लिखे हैं। फिल्म में रितेश पांडे और अपर्णा मलिक के साथ अन्य कलाकारों में अमित शुक्ला संतोष श्रीवास्तव, रश्मि शर्मा उल्हास कुडवा, कविता राज सिंह पल्लवी सिंह, उजैर खान, वंदना दुबे प्रियांशु प्रिया सिंह, सिम्मी खान, अनुराधा यादव शनि शर्मा, अरविन्द चौरसिया, आशीष यादव, दीपक सिंह, आशुतोष राय, अंगद कश्यप हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^