फिल्म ज्वेल थीफ का नया गाना ‘इल्ज़ाम’ रिलीज़
18-Apr-2025 01:34 PM 6233
मुंबई, 18 अप्रैल (संवाददाता)फिल्म ज्वेल थीफ का नया गाना ‘इल्ज़ाम’ रिलीज़ हो गया है।'ज्वेल थीफ’ का दूसरा गाना ‘इल्ज़ाम’ एक शानदार विज़ुअल और म्यूज़िकल एक्सपीरियंस है। इस गाने की जान है सैफ अली खान और निकिता दत्ता की सिज़लिंग केमिस्ट्री। दोनों की ऑन-स्क्रीन मौजूदगी जादू की तरह असर करती है। इस गाने को रॉबी ग्रेवाल और कूकी गुलाटी ने निर्देशित किया है।इस गाने का संगीत साउंडट्रेक और अनीस अली सबरी ने दिया है और इसे विशाल मिश्रा और शिल्पा राव ने गया है। गीतकार कुमार के बोल इस गाने को एक अलग ही संवेदनशीलता और गहराई देते हैं। गौरतलब है कि फिल्म ज्वेल थीफ का निर्माण सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद ने किया है, जबकि निर्देशक रॉबी ग्रेवाल एवं कूकी गुलाटी हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान, जयदीप अहलावत और कुणाल कपूरअहम किरदारों में नजर आयेंगे। फिल्म ‘ज्वेल थीफ' 500 करोड़ हीरे की चोरी की कहानी है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल को रिलीज होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^