फडनवीस ने वडेट्टीवार के आरोप पर उद्धव की चुप्पी पर उठाए सवाल
07-May-2024 08:33 PM 7914
मुंबई, 07 मई (संवाददाता) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक देवेन्द्र फड़नवीस ने मंगलवार को कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार द्वारा मुंबई आतंकी हमले में लगाए गए नवीनतम सनसनीखेज आरोप पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे की चुप्पी पर सवाल उठाया। महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) के सहयोगी कांग्रेस के नेता श्री वडेट्टीवार ने 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले में महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के प्रमुख और आईपीएस अधिकारी हेमंत करकरे की हत्या पर सवाल उठाया था। उन्होंने यहां पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार बोल रहे हैं कि श्री करकरे को पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब ने नहीं मारा था और उन पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने टिप्पणी की कि इसके बावजूद, श्री उद्धव ठाकरे, जो कांग्रेस के साथ गठबंधन में हैं, अभी भी इस मुद्दे पर चुप हैं और श्री ठाकरे को चुनौती दिया कि वह सार्वजनिक घोषणा करें कि क्या वह श्री वडेट्टीवार के आरोप से सहमत हैं। श्री फडनवीस ने कहा कि निचली अदालत में यह साबित हो चुका है कि श्री करकरे की मौत कसाब की गोली से हुई थी और कहा कि अदालत में मुंबई आतंकी हमलों के बारे में सभी बातें स्पष्ट की जा चुकी है। उन्होंने याद किया कि मुंबई आतंकी हमले के आरोपी कसाब को सजा सुनाए जाने के बाद, शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे ने सरकारी वकील (पीपी) उज्ज्वल निकम की भूमिका की सराहना की थी और दावा किया कि श्री उद्धव ठाकरे अपनी बेबसी के कारण चुप्पी साधे हुए हैं। भाजपा नेता ने याद दिलाया कि 26 नवंबर को मुंबई में हुआ आतंकी हमला पाकिस्तान की एक साजिश थी और जब अदालत में यह साबित हुआ तो हमारा पश्चिमी पड़ोसी देश हैरान रह गया। श्री फडनवीस ने श्री वडेट्टीवार पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया और पूछा कि क्या कांग्रेस नेता पाकिस्तान में किसी के संपर्क में हैं। गौरतलब है कि वडेट्टीवार ने आरोप लगाया था कि श्री करकरे की हत्या कसाब ने नहीं बल्कि 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थक पुलिस अधिकारी ने की थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^