फारुख अब्दुल्ला ने मोदी पर लगाया देश तोड़ने की काेशिश करने का आरोप
25-Apr-2024 05:33 PM 7662
श्रीनगर, 25 अप्रैल (संवाददाता) नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए उनपर देश को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया। श्रीनगर में कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री का हाल ही में राजस्थान में दिया गया भाषण पूरी तरह से मुस्लिम विरोधी है और उसने देश के मुस्लमानों को हिला दिया है। श्रीनगर संसदीय सीट ने अपनी पार्टी उम्मीदवार आगा रुहुल्लाह के आज नामांकन पत्र भरते के बाद उन्होंने श्री रुल्लाह के समर्थन में प्रचार किया। नेकां अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री को राष्ट्र के संविधान के तहत देश के सभी लोगों की सुरक्षा करनी है। जम्मू -कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “जो भी देश का प्रधानमंत्री बनेगा वह सभी के लिए पिता तुल्य है और उसे कभी भी लोगों को उनके रंग, पंथ या धर्म, भोजन या कपड़े से अलग नहीं करना पड़ेगा चाहे कोई उनकी पार्टी का हो या नही।” उन्होंने आरोप लगाया, 'मैं पीएम के भाषण से निराश हूं क्योंकि वह देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।' “हिंदू, मुस्लिम और ईसाई सहित जो भी देश के नागरिक हैं। फारूक ने कहा, 'इंडिया गठबंधन देश के संप्रदायों के बीच दरार पैदा करने के खिलाफ है।' श्री अब्दुल्ला ने कहा कि इंडिया समूह का गठन सिर्फ भारत की पहचान और संविधान की रक्षा के लिए किया गया था, जिस पर खतरा मंडरा रहा है। एनसी अध्यक्ष ने कहा, “ इंडिया समूह देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने और डॉ. अंबेडकर द्वारा प्रदत्त संविधान की रक्षा के लिए है।” श्री अब्दुल्ला ने उन दिनों की यादें ताजा करते हुए कहा कि जब कांग्रेसी नेता राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर आये थे और यात्रा के दौरान बर्फबारी हुई लेकिन उन्होंने यहां आकर लोगों को आश्वस्त किया कि वह यहां लोगों के दर्द और परेशानियों को कम करने के लिए यहां आये हैं। उन्होंने चुनाव में इंडिया समूह की जीत का दावा करते हुए कहा कि समूह डॉ़ अंबेडकर के संविधान की रक्षा करेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^