पीयूष गोयल ने न्यूयॉर्क में निवेशकों के साथ कई बैठकें की, निवेश के अवसरों पर चर्चा की
01-Oct-2024 11:57 PM 7020
नयी दिल्ली/न्यूयॉर्क 01 अक्टूबर (संवाददाता) अमेरिका की यात्रा पर गए वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने निवेशकों के साथ भारत में निवेश के अवसरों पर चर्चा की। इस चर्चा में भारत में पहले कारोबार कर रहे निवेशकों के अलावा वहां के ऐसे निवेशक भी थे जो भारत में निवेश कर सकते हैं। श्री गोयल 30 सितंबर से चार दिन की अमेरिका यात्रा पर हैं। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री गोयल ने इस यात्रा के पहले दिन न्यूयॉर्क में कंपनियों के युवा सीईओ और भारतीय मूल के उद्यमियों के साथ एक गोल-मेज चर्चा में हिस्सा लिया। इस बैठक का आयोजन न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने किया था। विज्ञप्ति में कहा गया है चर्चा के दौरान युवा उद्यमियों ने भारत में उद्योग व्यवसाय के परिदृश्य पर अपने विचार रखें और उसमें सुधार के सुझाव भी प्रस्तुत किया। श्री गोयल ने उद्यमियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा उद्योग और व्यवसाय को सुगम बनाने के लिए किए गए सुधारों की जानकारी दी और कहा कि इन 10 साल के सुधारों से भारत में इस अवधि में उल्लेखनीय आर्थिक वृद्धि प्राप्त की है। उन्होंने अमेरिकी कंपनियों को भारत के विशाल बाजार में खासकर मेक इन इंडिया अभियान के तहत विशाल संभावनाओं का लाभ उठाने के लिए भारत आमंत्रित किया। श्री गोयल ने कहा कि अमेरिकी कंपनियों को भारत में उच्च प्रौद्योगिकी वाले विनिर्माण क्षेत्र में निवेश के आकर्षक अवसर उपलब्ध हैं। अपने पहले दिन के कार्यक्रमों के दौरान वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने कई कंपनियों के सीईओ से अलग-अलग बैठकर कीं। इन बैठकों में खासकर विनिर्माण औषधि रोबोटिक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्वच्छ विकास में सहायक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा हुई। श्री गोयल एमनियल फार्मास्यूटिकल्स के सह मुख्य कार्यकारी चिंटू पटेल, वैश्विक निवेश फॉर्म कोलबर्ग ट्रैविस राबर्ट्स एण्ड कम्पनी (के के आर) के सह संस्थापक एवं शहर कार्यकारी अध्यक्ष हेनरी आर क्रेविस , निवेश फर्म ब्लैक स्टोन के सीईओ स्टीफन श्वार्जमैन तथा वारवर्ग पिंकस के अध्यक्ष टिमोथी एफ गैथनर के साथ अलग-अलग बातचीत में भारत में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। श्री गोयल ने शाम को टीवी चैनल सीएनबीसी की ग्लोबल मार्केट संवाददाता सीमा मोदी से भारतीय अर्थव्यवस्था, उसमें निवेश के अवसरों और भारत अमेरिका संबंधों पर लंबी चर्चा की। श्री गोयल दूसरे दिन भी न्यूयॉर्क में व्यावसायिक समुदाय के साथ बैठकों का सिलसिला जारी रखेंगे और वहां से अमेरिका के साथ आधिकारिक बातचीत के लिए वाशिंगटन जाएंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^