23-May-2024 08:45 PM
4843
कुआलालंपुर 23 मई (संवाददाता) दो बार की ओलंपिक चैंपियन पीवी सिंधु गुरुवार को मलेशिया मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के महिला एकल स्पर्धा के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में कोरिया की यू जिन सिम को हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं।
इस बीडब्ल्युएफ सुपर 500 प्रतियोगिता की पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने 59 मिनट तक चले मुकाबले में यू जिन सिम को 21-13, 12-21, 21-14 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
बैडमिंटन विश्व रैंकिंग के 15वें नंबर पर काबिज़ भारतीय महिला खिलाड़ी और यू जिन के बीच पहले गेम की शुरुआत में कड़ी टक्कर देखने को मिली और स्कोर 10-10 की बराबरी पर चल रहा था। जल्द ही सिंधु ने पलटवार करते हुए गेम में अपना दबदबा बनाया और लगातार 10 अंक हासिल करके अपने विरोधी खिलाड़ी पर दबाव बनाते हुए पहला गेम 21-13 से अपने नाम किया।
दूसरे गेम की शुरुआत में भी दोनों शटलरों के बीच एक बार फिर टक्कर देखने को मिली और एक समय स्कोर 8-8 की बराबरी पर चल रहा था, लेकिन यहां से कोरियाई शटलर ने कुछ बेहतरीन शॉट्स खेलते हुए मुकाबले में अपनी पकड़ बनानी शुरू की। स्कोर को 18-12 से अपने हक में करने के बाद यू जिन सिम ने 21-12 से दूसरा गेम जीत लिया और अब मुकाबला तीसरे और निर्णायक गेम में चला गया।
तीसरे गेम की शुरुआत भारतीय शटलर के लिए अच्छी नहीं रही और कोरियाई शटलर ने 4-1 की बढ़त हासिल कर ली। यहां से सिंधु ने गेम में वापसी करते हुए लगातार 5 अंक बटोरे और एक समय स्कोर 8-8 की बराबरी पर आ गया।
सिंधु ने मैच में बेहतरीन खेल का मुजाहिरा किया और स्कोर को 18-14 करने के बाद गेम को 21-14 से अपने नाम कर लिया।
इस तरह से पीवी सिंधु ने इस मुकाबले को जीतकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। सिंधु ने इस मुकाबले के दौरान 4 गेम प्वाइंट हासिल करते हुए कुल 54 अंक अपने नाम किए।
सिंधु का क्वार्टरफाइनल में चीन की हान यू से मुकाबला होगा।
एक अन्य मुकाबले में दुनिया की 53वें नंबर की खिलाड़ी भारत की अश्मिता चालिहा ने शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए अमेरिका की 10वीं रैंकिंग वाली झांग बेइवेन पर 43 मिनट में 21-19, 16-21, 21-12 से जीत हासिल की। अगले दौर में चालिहा का मुकाबला चीन की झांग यिमन से होगा।
मिश्रित युगल वर्ग में, बी सुमीत रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी को मलेशियाई जोड़ी चेन टैंग जी और तोह ई वेई से 35 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 9-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।
इस बीच, महिला युगल के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में सिमरन सिंघी-रितिका ठाकर की जोड़ी को पर्ली टैन और थिनाह मुरलीधरन की मलेशियाई जोड़ी से सीधे गेमों में 17-21, 11-21 से हार मिली।
महिला युगल के एक अन्य मैच में त्रिशा जॉली-गायत्री गोपीचंद की दुनिया की 29वें नंबर की भारतीय जोड़ी को दुनिया की 50 वें नंबर की चीनी ताइपे की सुंग शुओ-यून और यू चिएन-हुई से 18-21, 22-20, 14-21 से शिकस्त मिली।
कृष्णा प्रसाद गर्गा और साई प्रतीक को पुरुष युगल के दूसरे दौर में दुनिया के 11वें नंबर के हे जी टिंग और चीन के रेन जियांग यू से हार मिली। भारतीय जोड़ी को 31 मिनट तक चले मुकाबले में 11-21, 9-21 से हार का सामना करना पड़ा।
पुरुष एकल में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी दुनिया के 36वें नंबर के किरण जॉर्ज को विश्व के 10वें नंबर के मलेशिया के ली जी जिया से 13-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ इस टूर्नामेंट में पुरुष एकल स्पर्धा में भारत का अभियान समाप्त हो गया।...////...