पीपल के पेड़ के नीचे बैठे लोगों पर चढ़ा पिकअप,चार की मौत, दो घायल
01-Jun-2024 08:37 PM 3321
बदायूं 01 जून (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में जनपद बदायूं के कोतवाली बिसौली क्षेत्र के बिसौली आंवला मार्ग पर स्थित गांव में धूप से बचने के लिए शनिवार दोपहर पीपल के पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर बैठे लगभग छह-सात लोगों को बेकाबू पिकअप वाहन ने कुचल दिया जिसमें चार लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मृतकों के शव नहीं उठने दिए और सड़क को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस से भी लोगों की नोंकझोंक हुई। बवाल की संभावना के देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है मौके पर पहुंचे आलाधिकारी गुस्साए लोगों को समझाने में जुटे हुए हैं। बिसौली कोतवाली इलाके के पैगाम भीकमपुर गांव मे हुए इस हादसे में प्रकाश(42) पुत्र रामसिंह, ब्रह्मपाल(35) पुत्र मोहनलाल,धनपाल(55) पुत्र श्यामलाल, ज्ञानसिंह(40) पुत्र राजाराम समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रामवीर और नेत्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गएl सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उप जिलाधिकारी बिसौली कल्पना जायसवाल ने बताया है कि ग्राम भीकमपुर में पेड़ के नीचे बैठे लोगों को एक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी, इस दुर्घटना में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है,गुस्साए लोगों को समझा कर मृतकों के शव पोस्टमार्टम को भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि एक पेड़ के नीचे बैठे लोगों पर पिकअप बांध के चढ़ जाने से कुचल कर चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं । उन्होंने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है। घटनास्थल पर अधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल मौजूद हैl मामले की जांच कराई जा रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^