पीओके हमारा है और उसे लेकर रहेंगे, यह हमारा संकल्प है: शाह
24-May-2024 09:05 PM 6617
आरा 24 मई (संवाददाता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को एक बार फिर दोहराया कि पाकिस्तान के परमाणु बम से हम नहीं डरते हैं, पाक के कब्जे वाला कश्मीर रिपीट पाक के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) हमारा है और हम उसको लेकर रहेंगे, ये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का संकल्प है। श्री शाह ने आज यहां वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कहा, "ये कांग्रेस और लालू जी का घमंडिया गठबंधन हमें डराता है कि पीओके की बात मत करो, पाकिस्तान के पास एटम बम है। मैं लालू यादव एंड कंपनी से कहना चाहता हूं कि हम तो भाजपा वाले हैं, पाकिस्तान के एटम बम से नहीं डरते। पीओके हमारा है, रहेगा और हम उसको लेकर रहेंगे, ये भाजपा का संकल्प है।" केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि घमंडिया गठबंधन वाले लोग हमारे पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर डाका डालना चाहते हैं और मुसलमानों के लिए आरक्षण लाना चाहते हैं । कल कोलकाता हाईकोर्ट ने उनके आरक्षण पर रोक लगाई । उन्होंने जोर देकर कहा," जब तक हम हैं आरक्षण को खत्म नहीं होने देंगे। आप एनडीए को 400 पार करा दो, हम मुस्लिम आरक्षण को खत्म कर पिछड़ा को देने का काम करेंगे।" श्री शाह ने कहा कि घमंडिया गठबंधन गठबंधन के लोगों ने 12 लाख करोड़ का घोटाला भ्रष्टाचार किया लेकिन श्री नरेंद्र मोदी ने 23 साल तक प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री रहते हुए चार आने का भी भ्रष्टाचार नहीं किया । उन्होंने जनता से पूछा,"अब आप 12 लाख करोड़ के घोटाले वाले को चुनना चाहेंगे या ईमानदार और गरीब का कल्याण करने वाले मोदी जी के प्रतिनिधि आर के सिंह को।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^