पीएम किसान की 18वीं किस्त जारी
05-Oct-2024 09:56 PM 6007
नयी दिल्ली 05 अक्टूबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शनिवार को लगभग 23,300 करोड़ रुपये की कृषि और पशुपालन क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं की शुरुआत करते हुए तकरीबन 9.4 करोड़ किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की पीएम-किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की। श्री मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम में आयोजित एक समारोह में कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ) के अंतर्गत 1,920 करोड़ रुपये से अधिक की 7,500 से अधिक परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की। इसके अलावा लगभग 1,300 करोड़ रुपये के संयुक्त कारोबार वाले 9,200 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की शुरुआत की। समारोह में श्री मोदी ने महाराष्ट्र सरकार की नमो शेतकरी महासंमान निधि योजना की पांचवीं किस्त वितरित की। पूरे महाराष्ट्र में 19 मेगावाट की कुल क्षमता के साथ पांच सौर पार्क और मवेशियों के लिए यूनिफाइड जीनोमिक चिप और स्वदेशी सेक्स-सॉर्टेड वीर्य प्रौद्योगिकी का शुभारंभ भी किया गया। श्री मोदी ने कहा कि राज्य सरकार अपने किसानों को दोहरा लाभ प्रदान करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने नमो शेतकरी महासंमान निधि योजना का भी जिक्र किया। इसमें महाराष्ट्र के लगभग 90 लाख किसानों को लगभग 1900 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है। कई दशकों से भारी कठिनाइयों का सामना करने वाले महाराष्ट्र और विदर्भ के किसानों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने किसानों को दुखी और गरीब बना दिया था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब तक महाराष्ट्र में महागठबंधन सरकार सत्ता में रही तो उसने केवल दो ही एजेंडे - किसानों से जुड़ी परियोजनाओं को रोकना और इन परियोजनाओं के पैसे में भ्रष्टाचार करने पर काम किया। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि के 20,400 करोड़ रुपये किसानों के खातों में अंतरित किये हैं। उन्होंने कहा कि न केवल किसान सम्मान निधि बल्कि 109 उच्च उपज वाली नई बीज प्रजातियाँ भी किसानों को समर्पित की गई हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^