पीएम गति-शक्ति में सर्वाधिक काम करने वाला दूसरा राज्य है उत्तराखंड:धामी
27-May-2023 11:54 PM 1271
नयी दिल्ली, 27 मई (संवाददाता) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि पीएम गति-शक्ति में गुजरात के बाद उत्तराखंड दूसरा राज्य है जिसने इस योजना के तहत अधिकतम कार्य पूरे कर लिए हैं। श्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को यहां हुई नीति आयोग की 'गवर्निंग काउंसिल' की 8वीं बैठक में हिस्सा लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के मार्ग दर्शन में बदरी-केदार धाम के पुनर्निर्माण का संकल्प शीघ्र साकार होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुमांऊ क्षेत्र में स्कन्द पुराण में उल्लेखित प्रमुख पौराणिक मंदिर तथा गुरुद्वारा को एक सर्किट के रूप में जोड़ने के लिए मानसखंड मंदिर माला मिशन शुरु की गई है। परियोजना से स्थानीय स्तर और 50,000 परिवारों को प्रत्यक्ष तथा परोक्ष रूप से रोजगार मिलने का अनुमान है। इसमें पहले चरण में 16 मंदिरों का विकास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की कड़ी में तेज गति से कार्य शुरु किया गया है। राज्य सरकार ने नीति आयोग की तर्ज पर राज्य में स्टेट इंस्टीट्यूट फॉर इंपावरिंग एंड ट्रांसफॉर्मिंग उत्तराखण्ड-सेतु का गठन किया है। गुजरात के जीआईडीबी की तर्ज पर अवस्थापना सुविधाओं के सृजन हेतु उत्तराखण्ड निवेश और अवस्थापना विकास बोर्ड का गठन किया गया है ताकि घरेलू एवं अन्तरराष्ट्रीय निवेशकों को राज्य में आकर्षित किया जा सके। जल संरक्षण को बढ़ावा देने, बाढ़ नियंत्रण में सहायक और सभी विकास कार्यो में आर्थिक तथा पारिस्थिकी का संतुलन सुनिश्चित करने के लिये एक प्राधिकरण गठित किया जा रहा है। इससे स्थानीय स्तर पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा जल आधारित रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि नगरीय मल्टी मॉडल परिवहन सुविधा के लिये एकीकृत महानगरीय परिवहन प्राधिकरण का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लगभग 70 प्रतिशत क्षेत्र में वनों, बुग्यालों, ग्लेशियरों का संरक्षण करके हम सम्पूर्ण राष्ट्र को महत्वपूर्ण पर्यावरणीय सेवायें उपलब्ध करा रहे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^