पीआईए का निजीकरण: 10 अरब की पेशकश संग एकमात्र बोलीदाता आया
01-Nov-2024 10:41 PM 7922
इस्लामाबाद, 01 नवंबर (संवाददाता) इस्लामाबाद को अपने राष्ट्रीय हवाई वाहक पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के निजीकरण के प्रयास को उस समय एक बड़ा झटका लगा जब उसने एक मात्र बोली लगाने वाले को आकर्षित किया। उसने सरकार की न्यूनतम दर पाकिस्तान रूपये में 85 अरब के मुकाबले 60 प्रतिशत शेयर के लिए अंतिम कीमत के रूप में केवल 10 अरब की पेशकश की। आर्थिक रूप से संकटग्रस्त एयरलाइन के निजीकरण के लिए सरकार का पहला गंभीर कदम गुरुवार को विफल हो गया, क्योंकि एकमात्र बोली लगाने वाला सरकार की निर्धारित कीमत का केवल 12 प्रतिशत की पेशकश कर रहा था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^