15-Dec-2021 11:27 PM
9112
लखनऊ 15 दिसंबर (AGENCY) केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी द्वारा पत्रकारों के साथ की गयी कथित बदसलूकी के मुद्दे को कांग्रेस विधानसभा में उठायेगी।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को कहा कि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री का पत्रकारों के साथ किया गया र्दुव्यवहार दर्शाता है कि सरकार का घमंड सर चढ़ कर बोल रहा है। यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी एक पत्रकार ने नमक रोटी के सवाल को मिर्जापुर में दिखाया था, उसको इस सरकार ने जेल भेजा था।
उन्होने कहा कि पत्रकारों के लिये जिस प्रकार की अमर्यादित भाषा का प्रयाेग, दमन का प्रयोग, डराने का प्रयोग इस सरकार ने किया है। उससे यह स्पष्ट हो चुका है कि यह सरकार किसान विरोधी है और पूरे मामले तथ्यों को दबाना चाहती है। कांग्रेस पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न के मुद्दे को विधानसभा मे उठायेगी। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को बचाने के लिये हर लड़ाई लड़ने का काम करेगी।...////...