पत्रकार मनोज वर्मा को मिला इंटरनेशनल इनोवेटिव एजुकेशनल अवार्ड
08-Sep-2024 08:16 PM 1473
नयी दिल्ली 08 सितंबर (संवाददाता) इस वर्ष का इंटरनेशनल इनोवेटिव एजुकेशनल अवार्ड - 2024 व पीएचडी की मानद उपाधि संसद टीवी के वरिष्ठ पत्रकार मनोज वर्मा को दिया गया है। सोक्रेटस सोशल रिसर्च यूनिवर्सिटी हर साल शिक्षकों के सम्मान में शिक्षा सम्मान व इंटरनेशनल इनोवेटिव एजुकेशनल अवार्ड प्रदान करती है। यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में आयोजित यह कार्यक्रम विश्व युवा केन्द्र नयी दिल्ली में यह प्रतिष्ठित सम्मान अरबिंदो कॉलेज के प्रोफेसर हंसराज सुमन को भी दिया गया। श्री मनोज वर्मा को यह सम्मान उनकी समाजसेवा व पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए दिया गया है। उन्हें यह सम्मान मुख्य अतिथि उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस राजेश टंडन , राज्यसभा सांसद मिथलेश कठेरिया, डूटा के अध्यक्ष प्रोफेसर अजय कुमार भागी, प्रोफेसर अनिल अनेजा, प्रोफेसर पी.डी. सहारे व प्रोफेसर संजीव तिवारी ने मानद उपाधि और अवार्ड प्रदान किया। श्री मनोज वर्मा ने यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की मानद उपाधि व इंटरनेशनल इनोवेटिव एजुकेशनल अवार्ड -2024 के मिलने पर यूनिवर्सिटी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस तरह के सम्मान देने से समाजसेवा के क्षेत्र में बदलाव आएगा, सामाजिक कार्यकर्ताओं को बल मिलेगा तथा लोगों को इससे प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता आज भी अपने मिशन से हटी नहीं है , मानते है कि पत्रकारिता प्रोफेशनलिज्म की ओर जा रही है लेकिन समाज के बुद्धिजीवियों का कर्तव्य है कि वह वर्तमान पत्रकारिता को व्यवसायिक बनने से बचाए और निडर व बेबाक होकर लिखे। उन्होंने कहा कि आज भी लोग मुख्यधारा के मीडिया पर विश्वास करती है । कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद कठेरिया, मंच संचालन डॉ. नमिता जैन, डॉ. आलोक कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ.नाहर सिंह , प्रोफेसर मनोज केन , प्रोफेसर अरविंद कुमार , डॉ.आरआर बैग व डॉ.राम कुमार पालीवाल भी उपस्थित थे । श्री वर्मा के अतिरिक्त यह सम्मान दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध कालिंदी कॉलेज की सहायक प्रोफेसर पल्लवी प्रियदर्शिनी, डॉ.स्वीटी कटारिया, राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ. प्रशांत बर्थवाल, दिल्ली कॉलेज ऑफ कॉमर्स के डॉ. शशि कांत, हिंदी विभाग के डॉ.शिव मंगल कुमार, स्टार सवेरा के संपादक बलवान सिंह बिबयान को इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रोफेसर गीता सहारे ने अपने भाई रमेश चंद्रा की पीएचडी की उपाधि मरणोपरांत प्राप्त की। इस अवसर पर पूर्व एसएचओ विजय कुमार कटारिया को भी पीएचडी की मानन्द उपाधि प्रदान की गई। इस मौके पर सोक्रेटस सोशल रिसर्च यूनिवर्सिटी के चेयरमैन के. योगेश ने अपने संबोधन में बताया कि यह अवार्ड प्रति वर्ष उन समाजसेवी, शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता व वंचित समुदायों के हितों के लिए कार्य करने वाले महानुभावों को दिया जाता है जो अत्यंत पिछड़े, दलित समुदाय के संविधान प्रदत्त अधिकारों को दिलाने तथा राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। भारतीय समाज में पूरी तरह उपेक्षित कर दिए गए समूह को मुख्यधारा से जोड़ना का काम करने वालों को सम्मान देना हमारी यूनिवर्सिटी की प्राथमिकता है। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर अजय कुमार भागी ने कहा कि शिक्षा वह अस्त्र है जो व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाती है , यह कार्य हमारे गुरू ही कर सकते हैं जो अपने शिष्यों को वर्तमान ज्ञान परम्परा के माध्यम से तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत सुझाए गए नए मापदंडों को विश्वविद्यालय स्तरों पर सफलता पूर्वक क्रियान्वित करने का दायित्व सभी शिक्षाविदों पर है जिस प्रकार से दिल्ली विश्वविद्यालय में सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों ने मिलकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सफल बनाया है। उन्होंने कहा कि आज इसी सामूहिक प्रयास का परिणाम है कि डीयू की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में सुधार हुआ है। श्री मिथलेश कठेरिया ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नए अनुसंधानों की ओर महत्व दिया जाना चाहिए , इसके अलावा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विशिष्ट प्रावधानों को विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालयों में सक्रिय रूप से क्रियान्वित किया जाना चाहिए ताकि शिक्षा के क्षेत्र में किसी प्रकार अवरोध पुनः उत्पन्न न हो सके। उन्होंने बताया कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है उन्होंने शिक्षा , चिकित्सा व तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बदलाव कर रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^