15-Jul-2022 11:35 PM
3400
गांधीनगर, 15 जुलाई (AGENCY) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के 61वें जन्मदिन पर शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देशभर के लोगों ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी।
श्री पटेल ने अपना 61वां जन्मदिन आज सादगी से मनाया। उन्होंने अपने दिन की शुरुआत अडालज त्रि-मंदिर में भगवान के दर्शन करके की। इसके बाद वह दिन भर प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त रहे। राज्य में दिन में हो रही भारी बारिश से प्रभावित जिलों की वह लगातार जानकारी लेते रहे।
इसी बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डाजी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी. आर. पाटिल सहित गणमान्य व्यक्तियों ने फोन करके मुख्यमंत्री श्री पटेल को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि 15 जुलाई 1962 को जन्मे श्री भूपेंद्र पटेल ने अपने जीवन के 61वें वर्ष में आज प्रवेश किया है। 'दादा' के नाम से लोकप्रिय श्री पटेल पिछले 10 महीनों से गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा कर रहे हैं।...////...