30-Apr-2024 04:11 PM
5159
भुवनेश्वर, 30 अप्रैल (संवाददाता) बीजू जनता दल (बीजद) सुप्रीमो एवं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को हिंजिली विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
देश में पांचवें और राज्य में दूसरे चरण में ओडिशा की पांच लोकसभा और 35 विधानसभा सीटों के लिये 20 मई को मतदान होगा।
ओडिशा में चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन 26 अप्रैल को शुरू हुआ था और यह 03 मई तक चलेगा।
श्री पटनायक मंगलवार सुबह हेलीकॉप्टर से गंजम जिले के जिला मुख्यालय छत्रपुर पहुंचे। तारातारिणी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने उपजिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर बीजद नेता वी के पांडियन, राज्य के वित्त मंत्री बिक्रम केशरी अरुख, पोलासरा विधायक श्रीकांत साहू, बेरहामपुर संसदीय सीट से बीजद उम्मीदवार भृगु बक्शीपात्रा और कई अन्य नेता उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री के नामांकन दाखिल करने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे। वर्ष 2000 से हिंजिली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे श्री पटनायक यहां से छठी बार चुनाव लड़ रहे हैं।...////...