परीक्षित साहनी को रिफ-2023 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जायेगा
28-Jan-2023 09:55 PM 2413
जयपुर 28 जनवरी (संवाददाता) राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल (रिफ) का नवां संस्करण आगामी एक से पांच फ़रवरी को जयपुर में आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध अभिनेता परीक्षित साहनी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जायेगा। रिफ के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष ने आज बताया कि इस वर्ष रिफ में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड श्री साहनी को दिया जाएगा। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड हर वर्ष रिफ में फिल्मी दुनियां की ऐसी शख्सियत को दिया जाता है जिसने अपना पूरा जीवन सिनेमा को समर्पित किया है। श्री परीक्षित साहनी अभिनेता बलराज साहनी के बेटे और लेखक भीष्म साहनी के भतीजे हैं। उन्होंने बताया कि गत वर्षों में यह सम्मान वर्ष 2015 में जयपुर के मशहूर लेख़क हसरत जयपुरी (मरणोपरांत), वर्ष 2016 में मशहूर गायक और म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहिरी, वर्ष 2017 में राजस्थान की मशहूर अभिनेत्री और गायक इला अरुण , वर्ष 2018 में मशहूर अभिनेता ओम पूरी , वर्ष 2019 में फ़िल्म निर्माता कमल कुमार बड़जात्या, वर्ष 2020 में मशहूर फ़िल्म निर्देशक और एडिटर राहुल रवैल , वर्ष 2021 में मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन और वर्ष 2022 में मशहूर फ़िल्म निर्देशक और लेखक एन चंद्रा को दिया गया था। उन्होंने बताया कि "इस वर्ष रिफ 2023 का उद्धघाटन समारोह एक फ़रवरी को जयपुर में आइनॉक्स, क्रिस्टल पाम, सी - स्कीम, जयपुर में आयोजित होगा। इसके पश्चात आगे के चार दिन मे फिल्म स्क्रीनिंग, ओपन फोरम , वर्कशॉप और टॉक शो का आयोजन 2 से 5 फ़रवरी के बीच स्क्रीन 3 - आइनॉक्स , क्रिस्टल पाम , सी - स्कीम, में ही होगा। रिफ क्लोजिंग सेरेमनी एवं रिफ अवार्ड नाईट का आयोजन पांच फ़रवरी को ओपन थिएटर - जवाहर कला केंद्र जयपुर में आयोजित किया जायेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^