पंजाब सरकार लोगों को सुरक्षित जीवन देने में असफल : लक्ष्मीकांता
29-Oct-2023 09:21 PM 7449
अमृतसर 29 अक्टूबर (संवाददाता) पंजाब की पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो लक्ष्मीकांता चावला ने रविवार को कहा कि सरकार का पहला काम जिंदगी की सुरक्षा देना है, जो वह नहीं दे पा रही। प्रो. चावला ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है। पंजाब में कोई दिन ऐसा नहीं जाता जिस दिन किसी न किसी की गोलियों से हत्या न हो जाए, लूट न हो जाए। उन्होने कहा कि एक बार फिर भरे बाजार दिन के समय बठिंडा में व्यापारी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। धमकी देकर रुपये लेने सहित कई तरह की जनविरोधी गतिविधियां गुंडों द्वारा की जा रही हैं। उन्होने कहा कि पंजाब सरकार को याद रखना होगा कि जनता को और जितनी चाहे सुविधाएं दे दें, जब तक जीवन और संपत्ति की रक्षा नहीं होगी तब तक सरकार किसी भी प्रकार से अच्छी सरकार नहीं कही जाएगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^